औरैया: आर्य समाज मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

 आर्य समाज मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

    


औरैया-योग दिवस पर भव्य कार्य क्रम आर्य समाज मे संपन्न हुआ। पतंजलि योगपीठ औरैया के प्रभारी डॉ गुरु प्रताप  ने योग कराया। इस अवसर पर डॉ सर्वेश आर्य, संरक्षक भा स्वा न्यास औरैया , पतंजलि किसान पंचायत  प्रभारी  अनिल राजपूत, पत योग समिति के सह प्रभारी भीम सेन सक्सेना, अंजना गुप्ता, प्रधान, देवेश आर्य मंत्री, किशन कुमार कोषाध्यक्ष  आर्य समाज, डॉ सर्वेश आर्य प्रधान जिला सभा, पूनम पोरवाल अध्यक्ष GIANTS group औरैया, योग शिक्षक विशाल दुबे, दया शंकर पांडे, महेंद्र दुबे, ऐड दीपक सक्सेना, रोहित अग्रवाल जॉइंट सहेली ग्रुप की अध्यक्ष पायल व शर्मिष्ठागुप्ता सहित भारी संख्या मे साधक उपस्थिति रहे।

     


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !