केयर हॉस्पिटल की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल मरीज और मरीज के पति ने लगाए गंभीर आरोप ।

 


केयर हॉस्पिटल की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल मरीज और मरीज के पति ने लगाए गंभीर आरोप ।

केयर हॉस्पिटल की  हिटलर शाही के चलते बिना इलाज के घर लौटी मरीज ।

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

आष्टा - नगर के साई कॉलोनी में स्थित केयर हॉस्पिटल में डोडी  ग्राम से आई महिला  सीमा देवी अपने पति राय सिंह के साथ इलाज करवाने आई पर हॉस्पिटल की तानाशाही कहे या अपने स्वभाव के अनुरूप महिला चिकित्सक अर्चना सोनी ने कुछ जांच करने के बाद फीस लोटा दी और कहा आपका इलाज में नही करूंगी क्योंकि महिला के पति राय सिंह एक जागरूक पत्रकार भी हे अपनी पत्नी के इलाज के लिए पूरे दिन हुई परेशानी से नाराज होकर उन्होंने केयर अस्पताल संचालक रवेये से संबंधित सूचना प्रशासनिक whatsup ग्रुप में दी जिसके बाद पूरे नगर में केयर हॉस्पिटल की चर्चा शुरू हो गई ।


आपको बता दे की एक डाक्टर का  फर्ज होता है मरीज का इलाज करना जिसकी शपथ यही होती है की किसी भी परिस्थिति में अपने मरीज को स्वस्थ  करने का प्रयास करे ।  पर केयर हॉस्पिटल  में ऐसा संभव दिखाई नही देता । इससे पहले भी कई  घटनाएं नगर के केयर हॉस्पिटल में हो चुकी है।

मेडम की कंडीशन पर खरा नहीं उतरने पर कई मरीजों को मेडम बगैर इलाज करे लोटा चुकी हे।इस तरह का कृत्य उनकी आदत में शुमार है। साथ ही मरीज के परिजनों को 



ओर परिजनों को अपने निजी हथकंडे अपना कर  बेइज्जत करती है।  

रहा सवाल साई कॉलोनी में चल रहे इस केयर अस्पताल की तो किस मापदंड की पूर्ति और नियम शर्तो के आधार पर यह अस्पताल चल रहा है यह भी जांच का विषय है।

  वैसे भी जब सेय्या भाये कोतवाल तो फिर डर काहे का । आज यही हकीकत केयर हॉस्पिटल की हे , क्योंकि इस अस्पताल की संचालक के पति सिविल अस्पताल आष्टा में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर है।


यही वजह है की मेडम कभी भी किसी को भी अपमानित कर देती है ।


इस संबंध में जब हमने केयर अस्पताल की संचालक ओर डाक्टर  अर्चना सोनी से बात की तो उन्होंने इस तरह की घटनाक्रम के होने से  सिरे से इंकार कर रही है । उन्होंने कहा की मेने किसी की भी बेइज्जती नहीं की हे , उनके व्यवहार से में सहम गई थी , इस कारण मेने इलाज नहीं किया ।

बाइट  राय सिंह मालवीय 

बाइट श्री मती सीमा मालवीय,

बाइट डाक्टर अर्चना सोनी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !