शासन के नियम विरुद्ध चलते कोचिंग सेंटरों के खिलाफ एक जुट हुए प्राइवेट स्कूल ।
अनुविभागीय अधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की ।
आष्टा की आवाज/ नवीन कुमार शर्मा
आष्टा पूरे देश में कोचिंग सेंटरों की बढ़ती संख्या और उनमें पढ़ने वाले विधार्थियों की संख्या चिंता का विषय हे बात अगर नियमों की करे तो शासन के नियमानुसार 16 वर्ष से कम उम्र के विधार्थियों को कोचिंग पढ़ाना अपराध की श्रेणी में आता हे । पर ये अपराध पूरे देश में खुलेआम हो रहा हे जिसकी चिंता न तो पालक को हे न ही प्रशासन को हे आष्टा नगर के अशासकीय संगठन बार बार इस के लिए प्रयास करता आ रहा हे इसी कड़ी में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के दल ने नगर की अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात की और बिना अनुमति शासन के नियमों के विरुद्ध चल रही कोचिंग पर नकेल कसने की मांग की ।
आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व भी यही दल अनुविभागीय अधिकारी से इस विषय में चर्चा कर चुका हे पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण पुनः आज फिर मिलने पहुंचा जिसको संज्ञान में लेते हुए एक जांच दल बनाने की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार को दी गई व जिसकी समीक्षा स्वयं अनुविभागीय अधिकारी करेंगी ।
अब देखना यह होगा कि जांच ओर टीम किस ओर जाती हे बच्चों के भविष्य,शासन के नियम या फिर समझाइश देकर सब चलेगा इस अवसर पर संस्कृति स्कूल,शास्त्री स्कूल,सृजन स्कूल,मार्टिनेट स्कूल, एसबीएस स्कूल,टेलेंट स्कूल,होली एंजल स्कूल, सीक्रेड हार्ट स्कूल,एंजल स्कूल,मॉडर्न स्कूल,स्टार इंग्लिश स्कूल,एकलव्य एकेडमी, उपस्थित थे