मार्टिनेट कान्वेन्ट स्कूल में सम्पन्न हुआ बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
वैभव परमार एवं अस्मिता मेवाड़ा बने मिस्टर तथा मिस मार्टिनेट
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा नि.प्र. - शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के उद्देश्य को आत्मसात् करते हुये पिछले दो दशको से अधिक समय से संचालित नगर के अलीपुर क्षेत्र के एकमात्र हायर सेकेण्डरी स्कूल मार्टिनेट कान्वेन्ट में वर्तमान में कक्षा बारहवी में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह आगामी परीक्षा में सफलता की शुभकामनाओं के साथ जीवन में आगे बढ़ने के उत्साह एवं खुशी लिये समपन्न हुआ लेकिन 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की आंखो से विद्यालय से सुनहरी यादो के साथ विदा होने का दुख भी आंसुओं के रूप में छलक उठा। यह आयोजन कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से आयोजित किया गया।
आयोजन का आरंभ कक्षा 11 की छात्राओं कु. नियति तिवारी एवं कु, निधि सांवरिया के संचालन में हुआ आयोजन में छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों के रूप में विद्यालय के संचालक नोशे खान एवं प्रबंधक विनीत त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथियों के साथ प्रबंधन मण्डल की श्रीमती शिखा तिवारी, रेखा शर्मा, कुशल भूतिया एवं जजेस के रूप में उपस्थित अतुल जैन सुराणा, श्रीमती शालिनी शर्मा एवं रीनू भदौरिया के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रोग्राम का आगाज हुआ।
इसके पश्चात् संस्था की संगीत शिक्षिका कु. प्राजंल गुठानिया के साथ उनके शिष्यों की टीम नें सस्वर माता शारदा की वंदना करके उनका आव्हान किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं के ग्रुप द्वारा आयोजन के आरंभ में पारंपरिका राजस्थानी लोकनृत्य द्वारा सभी का स्वागत किया गया। आयोजन में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा टाईटल के साथ कक्षा बारहवी के एक-एक विद्यार्थी को मंच पर आमंत्रित किया गया उनकी रैम्प वॉक हुई व दुपट्टे के साथ उनका अभिनंदन किया गया तथा प्रतीक चिन्ह के रूप में कक्षा के सभी विद्यार्थियों की ग्रुप फोटो-फ्रेमिंग उन्हें भेंट की गई। साथ ही इसी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें सामूहिक नृत्य एवं स्किट शामिल थी। कु. प्राजंल गुठानिया एवं वरिष्ठ शिक्षक जी़.डी. बैरागी नें समधुर गीत गायन के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। कवि अतुल जैन सुराणा नें अपनी पंक्तियों के माध्यम से विदा ले रहे विद्यार्थियों से कहा कि ‘‘जब भी हो उदास जरा पलटकर देखना, सबसे पहले तुमको हम ही खड़े मिलेगें।’’ अंत में अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यालय के प्रबंधक विनीत त्रिवेदी नें सबको संबोधित करते हुये कहा कि ‘‘विदा ले रहे छात्र-छात्राओं के जीवन का नया अध्याय प्रारंभ होने जा रहा है। मैंने इन विद्यार्थियों को नर्सरी में रोते हुये स्कूल आते देखा है और इनकी पूरी स्कूली जीवन की यात्रा मैंने करीब से देखी है। आज इनको आगे बढ़ता देख मुझे वैसी ही खुशी हो रही है जैसे बाग में फूल खिलता देख बागवान को होती हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये घोषणा करता हूं कि कक्षा में बारहवी में स्टेट मेरिट या जिला मेरिट में कोई विद्यार्थी आता है तो संस्था की और से उसे कम्प्यूटर प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।’’ कक्षा बारहवी कें विद्यार्थियों नें भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से आभार व्यक्त किया।
अंत में आयोजन में बेस्ट ड्रेसअप मेल का पुरस्कार कक्षा बारहवी में विद्यार्थी आशीष मेवाड़ा बेस्ट ड्रेसअप फीमेल का पुरस्कार कु. तनु सांवरियां को जजेस के चयन के आधार पर दिया गया। साथ ही मिस्टर मार्टिनेट का खिताब वैभव परमार और मिस मार्टिनेट का खिताब कु. अस्मिता मेवाड़ा के नाम हुआ। सभी को बधाई के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। आयोजन में कक्षा ग्यारहवी और बारहवी के विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के पूरे स्टॉफ की भी उपस्थिति रही।