लोकायुक्त की रेड में पी.सी.ओ. को रंगे हाथ दबोचा जनपद पंचायत की घटना ।



लोकायुक्त की रेड में पी.सी.ओ. को रंगे हाथ दबोचा जनपद पंचायत की घटना ।

पीसीओ सहित स्वच्छता अभियान समन्वयक भी मामले में दोषी  ।

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा


आष्टा - दोपहर के समय  अचानक आष्टा जनपद पंचायत में हड़कंप सा मच गया । पता चला कि अचानक लोकायुक्त की रेड डली है ।

मुंदीखेड़ी पंचायत के रोजगार सहायक राजेश सेन की शिकायत  पर लोकायुक्त ने आज जनपद कार्यालय में अचानक छापा मार कार्यवाही कर पीसीओ अर्जुन ठाकुर को नगदी 3000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।


भ्रष्टाचार का प्लेग्राउंड बन चुकी जनपद पंचायत में एक बार फिर खुलासा हो गया की यहां बगैर रिश्वत के कोई कार्य नहीं होता ।आज भी 9 सुलभ शौचालय की फाइलों पर दस्तखत करने के लिए अर्जुन ठाकुर ने 3000 रूपए लिए थे,
स्वच्छता अभियान समन्वयक गौरव राठौर को इस रिश्वत के खेल का बड़ा मास्टर माइंड माना जा रहा है , जो कि लोकायुक्त टीम के पहुंचते ही अचानक भाग कर फरार हो गया है , लोकायुक्त टीम गौरव राठौर को भी इस खेल में बराबर का साझेदार मान रही है , ओर उसकी  तलाश की जा रही है वही दोनो के  बैंक खातों की भी जांच की जावेगी । क्योंकि लेनदेन के बैंक ट्रांजेक्शन  भी मिले है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !