इनरव्हील क्लब द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को दिया प्रशिक्षण

 आष्टा बीते दिवस  इनरव्हील क्लब  डिस्ट्रिक 304 द्वारा शासकीय  कन्या  उच्चतर माध्यमिक  शाला आष्टा में आज बेटियो की सुरक्षा के लिए  क्लब के द्वारा गुड टच वा बेड टच का पोर्जेक्ट किया गया। 

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

  आष्टा



आयोजित कार्यक्रम  मुख्य अतिथि  एडवोकेट श्रीमती अनीता जी यादव  के आतिथ्य में  संपन्न हुआ। अपने उद्बोधन में  बेटियों के लिए उनकी  सुरक्षा के बारे में बताया और कहां की जो भी घटना होती है वह आपके आसपास ही रहने वाले परिवार रिश्तेदार के द्वारा ही होती है इसलिए हमेशा अपने परिवार के दूसरे लोगों से बच के रहे। कोई भी अगर उनके द्वारा  गलत तरीके से  आपके शरीर के किसी भी हिस्से को टच करता है  तो आप तत्काल अपने परिवार वा  स्कूल से  मदद ले सकते हे। अपने उद्बोधन के बाद  श्रीमती अनिता जी यादव ने बच्चियों को अपना  मोबाइल नंबर भी दिया, और  बच्चियों को  आश्वस्त किया की उन्हे जब भी जरूरत पड़े तो हेल्प के लिए हमेशा तत्पर रहेगी । उन्होंने बताया कि बच्चियां छोटे कपड़े नहीं पहने आप भारत में बाहर विदेशो की नकल करना चाहते हैं वह गलत है वहां के लोगो का कल्चर अलग ही हम ऐसे कपड़े पहन के सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं इसलिए हमें किसी के नकल नहीं करना चाहिए वही स्कूल के प्राचार्य ने भी बेटियों की सुरक्षा  के बारे में अपने राय दी की बेटियां अपने मां-बाप का कहना माने और स्कूल से सीधे घर जाए  और जो भी बाते हो किसी की गलत तो जानकारी दे। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती जय श्री शर्मा ने भी बच्चियों से अपनी सुरक्षा के बारे में कहा  की अपनी सुरक्षा स्वयं  करना चाहिए मोबाइल का गलत उपयोग नही  करे। बच्चियां हमेशा मर्यादित कपड़े ही पहने ।स्कूल टीचर आरती  शर्मा ने कहा की  बच्चियों को छोटे  कपड़े  नही पहन ने चाहिए व्यवस्थित कपड़े  पहने   मां के बाद गुरू ही आप सब की सुरक्षा करती हे    वो आपको कभी गलत सलाह नही देगी ।वही क्लब की सदस्य श्रीमती  हेमलता जी सोनी श्रीमती प्रतिभा नागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं श्रीमती अर्चना सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किया वही क्लब की श्रीमती सुनीता सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किय सचिव श्रीमती संगीता सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया । बच्चों को चिप्स के पैकेट दिए गए वही। क्लब की तरफ से श्रीमती अनीता यादव जी का स्वागत शाल  वा माला से किया गया । वही स्कूल के प्राचार्य  अमृत सिंह परमार जी का भी स्वागत किया गया और स्कूल में अध्यापक आरती शर्मा और पूरे स्टाफ का स्वागत किया गया  ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !