नवरात्रि पर्व पर खोकर माता खेड़ापति कमल तालाब पर लगेगा 9 दिवस माता रानी का दिव्य दरबार

 नवरात्रि पर्व पर खोकर माता खेड़ापति कमल तालाब पर लगेगा 9 दिवस माता रानी का दिव्य दरबार


नवीन कुमार शर्मा / आष्टा की आवाज


आष्टा / खेड़ापति कमल तालाब पर स्थित प्राचीन नागचंद्रेश्वर वाली खोकर माता मंदिर पर 9 दिवसीय नवरात्रि पर्व मनाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई बैठक में पिछले साल का आए हुए प्रस्तुत किया गया साथ नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें इस वर्ष नवरात्रि पर्व मनाने हेतु सर्वसम्मति से श्री किसन जी सोनी को अध्यक्ष बनाया गया खोखर माता मंदिर के संरक्षक हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री कालू भट्ट ने नवनियुक्त अध्यक्ष का साफा बांधकर स्वागत किया उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी 9 दिन माता की आराधना बड़े ही धूमधाम और भव्य रूप से की जाएगी जिसमें शहर वासियों को कुछ अलग ही नजारा यहां पर देखने को मिलेगा वही दशहरे के दिन यहां पर सुबह से लेकर शाम तक भव्य प्रसादी  का वितरण होगा इस अवसर पर समिति के सभी वरिष्ठ गण उपस्थित थे श्री रवि नामदेव मोंटू कोरी जितेंद्र चौहान सुमित प्रजापति शुभम गिरी मनीष प्रजापति छोटू जायसवाल भूरा डोंगरे महेंद्र कुशवाहा अशोक कुशवाहा कपिल सोनी हर्ष पटेल अमित गौतम शोभित गिरी राजेश उज्जैनिया शेखर विश्वकर्मा सोनू पंडित अंकित गौतम आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !