थाना आष्टा (चौकी अमलाहा) पुलिस ने कचनारिया जोड पर स्थित टायर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के शातिर 2000 रूपय के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया



थाना आष्टा (चौकी अमलाहा) पुलिस ने कचनारिया जोड पर स्थित टायर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के शातिर 2000 रूपय के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

 आष्टा - आरोपी पर चोरी के कई प्रकरण पंजीबद्ध । गिरफ्तारी से बचने के लिए शातिर चोर देश के अन्य राज्यों में घूम रहा था।*

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलाकर के  के नेतृत्व मे थाना आष्टा चौकी अमलाहा पुलिस ने कचनारिया जोड के पास हुई टायर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2000 रुपए के फरार  आरोपी याकूब खान पिता इब्राहिम खान को पकडकर चोरी गया मश्रुका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है*



गौरतलब है की दिनांक 29.04.2023 को फरियादी सोनू पिता कुंवरपाल जाटव निवासी बेदाखेडी के द्वारा थाना आष्टा रिपोर्ट किया कि उसकी कचनारिया जोड पर स्थित टायर पंचर की दुकान से फूटे व रनिंग टायर कुल नग 16 को कोई अज्ञात आरोपी दिनांक 27.04.23 की रात्रि को चुराकर ले गया, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 252/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । विवेचना कार्यवाही उप निरीक्षक अविनाश भोपले के द्वारा की गई, जिसमे विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एवम सीसीटीवी फुटेज पर घटना के आरोपी आशिक खाॅ पिता दौलत खाॅन निवासी लालपुरा मेहतवाडा को गिरफ्तार कर पूछताछ पर  पुलिस को पता चला कि घटना में अन्य आरोपी याकूब खान एवम सरफराज भी थे जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। घटना दीनाक से ही शातिर चोर फरार चल रहे थे एवम  गिरफ्तारी के डर से विभिन्न राज्यों में छिप रहे थे। उनकी गिरफ्तारी में सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा ईनाम उत्घोषणा जारी की गई थी।


दिनाक 27.12.23 को थाना आष्टा अमलाहा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए  2000 रुपए के इनामी फरार  शातिर आरोपी याकूब खान पिता इब्राहिम खान को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका बरामद करने ने सफलता प्राप्त की है। आरोपी से चोरी के अन्य मामले में पूछताछ की जा रही है।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, चौकी प्रभारी अमलाहा उप निरीक्षक अविनाश भोपले, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक संजय चंद्रवंशी, आरक्षक धीरज मंडलोई, साइबर आरक्षक सुशील साल्वे एवं महिला आरक्षक आशा चौहान सैनिक गजराज वर्मा सैनिक आनंद मेवाडा की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक सीहोर  के द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !