पठान बंधु ने जीता ईपीएल का फाइनल मुकाबला
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आज मुखर्जी मैदान पर ईपीएल चेम्पियन ट्राफी2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिस में पठान बन्धु ने mkr क्लब के बीच खेला गया जिस में पठान बन्धुओ ने 60 रन से खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की पठान बन्धु ने पहले खेलकर 189 रन बनाए जिस में पंकज मॉलवीय ने शानदार बल्लेबाजी 89 रन की पारी खेली बाद में mkr ने रनों के पीछे करते हुए 130 रन ही बना पाई जिस में राहुल गुणवान ने शानदार 56 रन की पारी खेली लेकिन टीम को नही जीता पाई और मुकाबले को 60 रन से जीत लिया मेंन आफ द मैच पंकज मॉलवीय रहे प्रतियोगियता में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राय सिंह मेवाड़ा पार्षद कालू भट्ट जी पार्षद तेज सिंह राठौर थे अध्य्क्ष प्रतिनिधि ने अपने उध्बोधन में कहा कि सभी को बधाई दी और कहा कि आप लोगो के बीच से ही में निकल कर राजनीति के मैदान में आया हु में आपकी परेशानी समझता हूं आप को जो भी जब भी मेरी आवश्यकता हो आप मुझे याद करे में आपके लिए सदा तैयार हूं कालू भट्ट जी जिनके हमारे खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग जी से अच्छे सम्बन्ध है उनके माद्यम से और हमारे नगरीय प्रसासन के मंत्री कैलाश विजय वर्गीय जी से भी हम मांग कर रहे कि मैदान के विकास के लिए हमे राशि स्वीकृत करे ताकि इस का विकास हम तेजी से कर सके आयोजन में अमित बिल्लोरे ,उदय तोतलानी गोलू परमार रवि मेवाड़ा मजहर खान बाला भाई बलबीर ठाकुर सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे आयोजन का संचालन कुशल पाल लाला द्वारा किया गया