होलिका दहन और पुजन मुहुर्त
इस बार पुर्णिमा दो दिवसीय होने पर होली का दहन और पुजन मुहुर्त
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा। वैदिक मंडल आष्टा की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उस्स्थित वैदिक मंडल के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया की इस बार होली मुहुर्त चिंतामणि अनुसार चतुर्दशी तिथि के सहयोग में होलिका पुजन दिंनाक २४ मार्च वार रविवार को प्रदोष काल में पुजन संध्या ६:३६ के बाद प्रारंभ करें जो रात्रि पर्यन्त चलेगा तथा दिंनाक २५ मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में होलिका दहन होगा ये दहन अपनी अपनी परंपराओं अनुसार रात्रि में या प्रातः काल भी लोग करते हैं होलिका दहन के पश्चात् दिंनाक २५ मार्च सोमवार को धुलेंडी रंग गुलाल उत्सव होगा जो इस बार छः दिवस तक रहेगा दिंनाक ३० मार्च शनिवार को समापन होगा इस बार भद्रा वास पातल में होने से भद्रा दोष नहीं लगेगा क्योंकि ज्योतिष अनुसार चंद्रमा कन्या, तुला,धनु, मकर राशि में होने पर भद्रा वास पातल में होता है इस बार चंद्रमा कन्या राशि का है इस कारण होलिका दहन में कोई दोष नहीं लगेगा। यह समस्त जानकारी वैदिक मंडल अध्यक्ष पंडित रघुनंदन शर्मा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
आष्टा। वैदिक मंडल आष्टा की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उस्स्थित वैदिक मंडल के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया की इस बार होली मुहुर्त चिंतामणि अनुसार चतुर्दशी तिथि के सहयोग में होलिका पुजन दिंनाक २४ मार्च वार रविवार को प्रदोष काल में पुजन संध्या ६:३६ के बाद प्रारंभ करें जो रात्रि पर्यन्त चलेगा तथा दिंनाक २५ मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में होलिका दहन होगा ये दहन अपनी अपनी परंपराओं अनुसार रात्रि में या प्रातः काल भी लोग करते हैं होलिका दहन के पश्चात् दिंनाक २५ मार्च सोमवार को धुलेंडी रंग गुलाल उत्सव होगा जो इस बार छः दिवस तक रहेगा दिंनाक ३० मार्च शनिवार को समापन होगा इस बार भद्रा वास पातल में होने से भद्रा दोष नहीं लगेगा क्योंकि ज्योतिष अनुसार चंद्रमा कन्या, तुला,धनु, मकर राशि में होने पर भद्रा वास पातल में होता है इस बार चंद्रमा कन्या राशि का है इस कारण होलिका दहन में कोई दोष नहीं लगेगा। यह समस्त जानकारी वैदिक मंडल अध्यक्ष पंडित रघुनंदन शर्मा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।