आष्टा पुलिस ने आयोजित किया जन संवाद कार्यक्रम
*आम जनता की समस्याओं का समाधान शिविर*
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - पुलिस की कार्य प्रणाली और नगर की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा जन संवाद कार्यक्रम स्थानीय जनपद पंचायत के सभा गृह में आयोजित किया । स्थानीय प्रशासन के प्रमुख अधिकारी, जनप्रतिनिधि पत्रकार गण हुए शामिल ।
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उपस्थित सभी लोगो ने अपने अपने सुझाव दिए , नगर की यातायात व्यवस्था और नगर में जगह जगह फेले अतिक्रमण को लेकर भी सभी चिंता जताई, बुधवारा रोड पर व्यस्ततम समय दिन में फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित किए जावे, साथ ही शहर के खंडेलवाल चौराहे पर रोजाना विशेष प्वाइंट पुलिस का लगाया जावे, और शहर में फर्जी तरीके से वाहनों पर लिखे प्रेस या मध्य प्रदेश शासन वाले वाहनों की जांच कर कार्यवाही की जावे। वही पुलिस द्वारा आयोजित इस जन संवाद कार्यक्रम में एसडीएम श्री राजावत ने कहा की किसी भी घटना दुर्घटना को देख कर आप पुलिस को अवश्य सूचना देवे पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर है, एसडीओपी आकाश अमलकर ने भी सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया और उचित समाधान का भरोसा जताया ।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद सिंह राजावत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, तहसीलदार पव्य्या,आष्टा थाने के सी एल रैकवार,एवम पार्वती थाने के चिन्मय मिश्रा, बीएमओ जीडी सोनी, बीईओ अजब सिंह राजपूत सहित अनेकों जनप्रतिनिधि, समाज सेवी और पत्रकार शामिल रहे।