मालीपुरा चौराहै का हुआ नामकरण, अब अमर शहीद राजा राव तुलाराम यादव के नाम से पहचाना जायेगा चौराहा

 मालीपुरा चौराहै का हुआ नामकरण, अब अमर शहीद राजा राव तुलाराम यादव के नाम से पहचाना जायेगा चौराहा



आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

शहर के प्रमुख मार्ग मालीपुरा चौराहा ( नवीन गल्ला मंडी एवम् कृष्णा आश्रम रोड चौराह ) का विधायक गोपाल इंजिनियर और नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा ने नामकरण किया अब यह चौराहा अमर शहीद राजा राव तुलाराम यादव के नाम से पहचाना जायेगा!

इस दौरान विधायक गोपाल इंजिनियर और नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा ने यादव अहीर रेजिमेंट के सदस्यो के साथ मिलकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर चौराहे का नामकरण किया!

नारायणी सेना संस्थापक सुनील यादव ने जानकारी देते हुऐ बताया की 

मध्य प्रदेश के अंदर हमारे वीर योद्धा राजा राव तुलाराम यादव जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान चयनित हुआ चौराहे का नामकरण हुआ शीघ्र ही उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी । अन्य समाजों के बीच में उचित रुप से हमारे महापुरुषों की वीरगाथाएं बताई जाती हैं तो सर्वमान्य तरीके से हमारे वीर पुरुषों को स्वीकार किया जाता है और सम्मान दिया जाता है आष्टा के इस चौराहे का नाम अमर शहीद वीर योद्धा राजाराव तुलाराम होने से यह हमारे लिए गौरवशाली पल जो इतिहास में  साक्षी बनेंगे!

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी रायसिंह मेवाडा,ज़िला पंचायत सदस्य महेंद्र,बीजेपी नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,पूर्व पार्षद पंकज यादव,कालू भट्ट,योगेन्द्र ठाकुर,अम्बाराम मालवीय,उमेश शर्मा सहित सामाजिक वरिष्ठ जन धनसिंह यादव,मुन्नालाल यादव,डॉ सूरज सिंह यादव,कैलाश यादव,नारायणी सेना संस्थापक सुनील यादव,नारायणी सेना प्रदेश अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव,सुशील यादव,महेश यादव,वीरेन्द्र यादव,पवन यादव,धर्मेन्द्र ,बंटी यादव,अंकित यादव,निरजन यादव,सुखदेव यादव,संदीप यादव,जितेन्द्र यादव,विनोद यादव,अंकित यादव और तहसील आष्टा क्षेत्रीय ग्रामीण व शहरी सामाजिक लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !