आम जन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाली डेरी पर छापामार कार्यवाही 81 किलो घी किया जप्त

आम जन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाली डेरी पर छापामार कार्यवाही 81 किलो  घी किया जप्त 


आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा

सोशल मीडिया पर नकली घी आदि के संबंध में जानकारी मिलने के पश्चात, और शहर में एक पंपप्लेट वायरल होने की सूचना के बाद,  आज अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा शहर के अलीपुर मीरपूरा स्थित भारत डेरी  पर एक जांच टीम भेजी,।


  दोपहर लगभग 2 बजे   तहसील आष्टा के  अलीपुर मीरपूरा स्थित भारत डेरी पर   जब  प्रशासनिक टीम ने  छापे मार कार्यवाही की , तो डेरी का संचालक आसिफ खा निवासी गाजियाबाद तो भाग गया ।इसके बाद टीम ने अपनी जांच पड़ताल में इस नवीन भारत डेरी  से  लगभग 81 किलो  घी जप्त किया । जिसका सेंपल जांच हेतु भेजा गया।


डेरी का संचालक आसिफ खा पिता श्याम मोहम्मद निवासी गाजियाबाद भले ही  भाग गया हो ,पर दिल्ली हरियाणा से आकर बैगर पुलिस के वेरिफिकेशन के  और  जांच पड़ताल करे मकान मालिक ने या उनके पति ने दुकान केसे किराए पर दे दी ,?


 गौरतलब रहे यह भारत देरी अभी पिछले 3- 4 दिन पहले ही खुली थी 

 संचालक  द्वारा इस डेरी  पर इस जमे हुए घी को असली बताकर बेचा जा रहा था ,

आज दोपहर लगभग 2 बजे पहुंची जांच टीम की कार्यवाही लगभग 2 घंटे चली ।

बताया जा रहा है इस कार्यवाही में 


 नायब तहसीलदार चंचल जैन , खाद्य सेफ़्टी ऑफिसर कीर्ति मालवीय  और पार्वती थाना स्टाफ नागेंद्र  शर्मा , राम बाबू   पटवारी मनोज बाथम और समस्त स्टाफ के लोग उपस्थित रहे । कार्यवाही में   81 किलो घी को ज़ब्त किया गया मौके पर संचालक फ़रार हो गया है। ।

यह  दिल्ली हरियाणा से चला एक बड़ा रैकेट हैं जो की पिछले दिनों भोपाल में भी धरा चुका है,

बड़ी बात यह है की  इन फ्राड  लोगो को स्थानीय व्यक्ति ने किस आधार पर दुकान दे दी

पूरे मामले की पड़ताल जरूरी है, क्योंकि दिल्ली हरियाणा के लोग आखिर अनजान शहर में दुकान किराए से लेकर केसे अपना नकली व्यापार कर रहे हे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !