पत्रकार दिनेश शर्मा ने अपने जन्मदिन पर भेट किया खिलाड़ियों के लिए वाटर कूलर
इंहरवील क्लब ने मुखर्जी मैदान पर लगाया वाटर कूलर,।
नवीन शर्मा /आष्टा की आवाज*
शहर के मुख्य खेल मैदान श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड पर श्री मति जयश्री दिनेश शर्मा पत्रकार के सौजन्य से प्राप्त एक बड़ा वाटर कूलर सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं की सोशल संस्था इनरविहिल डिस्ट्रिक 304 ने शहर के मुख्य खेल मैदान पर लगाया।
विदित रहे शहर के इस मुख्य खेल मैदान पर रोजाना सुबह, शाम सेकडो बच्चे आते है साथ ही शहर के बुजुर्ग युवा मॉर्निग वाक के लिए ग्राउंड पर आते हैं, शुद्ध एवम ठंडे पानी की मशीन लगाए जाने पर उपस्थित सेकडो युवाओं, बच्चो ने क्लब सहित सौजन्य करता दिनेश शर्मा की बधाई देते हुए थैक्यू बोला,।
आपको बता दे बीते दिवस मशीन के सौजन्य कर्ता दिनेश शर्मा पत्रकार का जन्म दिन भी था , जोकि उन्होंने मशीन के शुभारंभ के समय सभी बच्चो के साथ मनाया । रोजाना मशीन में पानी की व्यवस्था करने वाले भाई रमेश का भी क्लब ने पुष्प माला से और साफा बांध कर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुवात क्लब की सभी सदस्यों की ओर सेकडो बच्चो की उपस्थिति में दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की पूजन के साथ करी। इसके बाद क्लब की सभी महिला पदाधिकारी वा सदस्यो ने क्लब की प्रार्थना करी, इसके बाद मशीन के सौजन्य कर्ता दिनेश शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा कर और फीता काट का मशीन का शुभारंभ किया। आपको बता दे शहर के मुख्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर रोजाना सेकडो युवा सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए आते है, वही बड़ी संख्या में शहर वासी रोजाना सुबह शाम घूमने और योगा करने ग्राउंड पर आते हैं। मशीन के शुरू होने से सभी को रोजाना ठंडा पानी पीने को मिलेगा ।
कार्यक्रम के दौरान इंहरविहिल क्लब की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री शर्मा, सचिव श्रीमती संगीता सोनी, उपाध्यक्ष, श्रीमती रीना शर्मा, हेमलता जी सोनी, डाक्टर चंदा वोहरा,प्रतिभा जी नागर ,श्री मति विद्या खंडेलवाल, जया वोहरा,आशा सोनी,मंदा कासलीवाल, आरती शर्मा, किरण रांका, एडवोकेट अनिता यादव,श्रुतिका शर्मा,दिव्यांका शर्मा, आदि उपस्थित रही। साथ ही, कार्यक्रम में शहर की महिला भाजपा कार्यकर्ता श्री मति संध्या बजाज, भगवती सोनी,पूजा राठौर,प्रियंका चौरसिया,ने भी श्री मति जयश्री दिनेश शर्मा का स्वागत किया ।शामिल सभी पदाधिकारी वा सदस्या भी मौजूद रही, कार्यक्रम के दौरान क्लब की वरिष्ठ और पूर्व अध्यक्ष श्री मति डाक्टर चंदा नगीन चंद्र वोहरा, का जन्मदिन भी पूरे उत्साह से मनाया।
कार्यक्रम का संचालन कुशलपाल लाला ने किया और आभार शहर के वरिष्ठ नगीन चंद्र वोहरा ने किया,
कार्यक्रम के बाद सभी ने स्नेही स्वल्पहार किया ।