भगवान श्रीनाथ जी को स्वर्ण मुकुट पधरावनी दी

 



भगवान श्रीनाथ जी को स्वर्ण मुकुट पधरावनी दी



आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा

आष्टा। स्थानीय भगवान श्रीनाथ जी की हवेली में पं. श्याम शर्मा सलिल परिवार ने हवेली के वैष्णव श्री श्रद्धालुजनों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया।

पं. श्याम शर्मा सलिल, श्रीमती कीर्ती शर्मा, पुत्रवधु श्रीमती मंशाली तन्मय शर्मा एवं पौत्र चिं. रिधान शर्मा द्वारा भगवान श्रीनाथ जी का राजभोग लगा कर स्वर्ण मुकुट की पधरावनी भेंट की। सलिल परिवार द्वारा अपने एवं नगर के समस्त वैष्णवजनो की सुख सर्मधी की कामना की गई। कार्यक्रम में भगवान श्रीनाथ जी को स्वर्ण मुकुट पधरावनी के उपरांत श्रद्धालुजनो को महाप्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष अनोखीलाल खण्डेलवाल, जीतमल नायक, महेन्द्र शर्मा, कोकसिंह भाटी, अशोक भुतिया, गोपाल ताम्रकार, सर्वेश उपाध्याय, पं. प्रेमनारायण शास्त्री, पं. हरिनारायण शर्मा, द्वारका सोनी राजहंस, लखन टेलर, सत्यनारायण कामरिया, राजु चौरसिया, अशोक सोनी, नन्दु राठौर, मनोज मयुरी, जगदीश सोनी एवं सीहोर से पधारे भागवताचार्य पं. संतोष शर्मा, पं. दामोदर शर्मा एवं नगर गणमान्य वैष्णवजनों ने उपस्थित होकर इस पावन मनोरथ का पूण्य लाभ अर्जित किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !