विधार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 


विधार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

मार्टीनेट स्कूल ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित ।

ष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

स्‍थानीय मार्टिनेट कान्‍वेन्‍ट उ0मा0विआष्‍टा ने जिला मेरिट मे आये विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि स्‍थानीय विद्यायक गोपालसिंह इंजीनियर, एवं जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, नगरपालिका अध्‍यक्ष विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ाभाजपा मण्‍डल अध्‍यक्ष अतुल शर्मा, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी अजबसिंह राजपूत, संस्‍था संचालक नोशे खान प्रबंधक विनीत त्रिवेदी व प्राचार्य नेहा तिवारी, पत्रकार बन्‍धु, सरपंच द्वारा कक्षा 12वीं की जिला मेरिट मे द्वितीय स्‍थान तस्मियॉ सिद्धीकी व कक्षा 10वीं के आयुष जाटव को कम्‍प्‍यूटर प्रदान कर सम्‍मानित किया गया तथा कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के प्रथमद्वितीयव तृतीय स्‍थान प्राप्‍त विद्यार्थियों को शील्‍ड देकर सम्‍मानित किया गया।      


            कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने मॉं सरस्‍वती पर माल्‍यार्पण व द्वीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्‍चात विद्यालय की संगीत शिक्षिका प्रांजल गुठानिया द्वारा सरस्‍वती वंदना व स्‍वागत द्वारा प्रारंभ किया गया। इसके पश्‍चात संस्‍था के प्रबंधक विनीत त्रिवेदी द्वारा संस्‍था संचालक नोशे खान एवं सभी अतिथियों को पुष्‍पगुच्‍छ व स्‍मृतिचिन्‍ह देकर स्‍वागत किया गया। इसके पश्‍चात प्रबंधक विनीत त्रिवेदी द्वारा 1998 से 2024 तक विद्यालय द्वारा किया गया संघर्ष व विद्यार्थियों द्वारा जिला मेरिट मे आये स्‍थान का सिलसिले वार ब्‍यौरा देकर सभी अतिथियों का स्‍वागत किया गया।

            कार्य


क्रम मे बोलते हुए अतुल शर्मा ने बताया कि आज हमे वह विद्यालय के दिन याद आ गये इस अवसर पर रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि अलीपुर क्षेत्र मे मेरा भी स्‍कूल था पर मार्टिनेट विद्यालय ने लगातार संघर्ष करते हुए इस उंचाई पर पहुंचा है मै विद्यालय की इस सफलता पर मार्टिनेट परिवार को बधाई देता हॅू। इस अवसर  पर बोलते हुए मुख्‍य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर ने संघर्ष की कहानी बताते हुए बताया कि मार्टिनेट विद्यालय ने कक्षा 12वीं मे कुल 33 विद्यार्थी परीक्षा मे बैठे व म0प्र0शासन की योजना मे लगभग 15 विद्यार्थी शामिल हो रहे है यह विद्यालय  की लगातार निष्‍ठा बताती है कि मार्टिनेट विद्यालय बच्‍चों को निखारने का किस ढंग से कार्य कर रहा है विद्यालय की इस सफलता पर मैं संस्‍था के संचालक नोशे खान प्रबंधक विनीत त्रिवेदी व प्राचार्य नेहा तिवारी व उन शिक्षकों के योगदान को तहेदिल से मानता हॅू
तथा बोले जब भी विद्यालय को मेरी आवश्‍यकता होगी मै तत्‍पर खड़ा रहूंगा ।      

            कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये अन्‍य विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्‍मानित किया गया तथा संस्‍था मेरिट में आने वाले सभी शिक्षको अतुल सुराणासुल्‍ताना अलीअशोक महेश्‍वरीसंदीप यादवशिखा तिवारीशालिनी शर्मानिखिल खत्रीजी.डी. बैरागी का माननीय विधायक द्वारा शील्‍ड देकर सम्‍मानित किया गया । इस अवसर पर आष्‍टा के पत्रकार नरेन्‍द्र गंगवालकिरण रांकाधनंजय जाटकमल पांचालगणेश दुबेनवीन शर्माएवं राजेन्‍द्र सिंह मेवाड़ा सरपंच ग्राम पटारियासादिक भाई सरपंच ग्राम बरखेड़ादीप‍क सरपंच ग्राम पगरियारामराहुल ठाकुर सरपंच ग्राम चाचरसी मालीपुरा अन्‍य‍अतिथि कन्‍हैयालाल गेहलोत जनशिक्षक ज्ञानसिंह मेवाड़ा और प्रायवेट कोचिंग संचालक जगदीश मेवाड़ाप्रायवेट स्‍कूल संचालक भोलूसिंह ठाकुररामशंकर झासुनील शर्मामनीष सोनीबीएल मालवीयशैलेन्‍द्र सिंह ठाकुररामजी यादवज्ञानसिंह ठाकुरजितेन्‍द्र ठाकुर एवं अधिक संख्‍या पालक/अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल जैन सुराणा एवं संजीव दीक्षित द्वारा किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !