डाक्टर अरूप विश्वास के खिलाफ नेत्र रोगियों ने लगाए आपरेशन में लापरवाही बरतने के आरोप ।

 


डाक्टर अरूप विश्वास के खिलाफ नेत्र रोगियों ने लगाए आपरेशन में लापरवाही बरतने के आरोप ।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने किया लिए नेत्र रोगियों के बयान 

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा




आष्टा सिविल हॉस्पिटल में पदस्थ डॉ अरुप कुमार विश्वास की अज्ञानता और लापरवाही के चलते आंखो के आपरेशन करने में अनेक नेत्र रोगियों की आंखे या तो बहुत ज्यादा खराब हो गई या किसी को तो दिखाई देना ही बंद हो गया ।

इस तरह के आरोप पीड़ित मरीजों द्वारा खुल कर डाक्टर अरूप विश्वास के खिलाफ लगाए गए।

आज इस गंभीर मामले में जिला स्वास्थ विभाग द्वारा एक चार सदस्यीय जांच टीम बनाई गई । जो की आज पूरे मामले की जांच करने और पीड़ित मरीजों के कथन लेने के लिए डॉ मालती आर्य के नेतृत्व में आष्टा पहुंची। इस जांच के संबध में पत्रकारों की दी गई जानकारी में जांच टीम में आए नेत्र चिकित्सक डाक्टर श्री वास्तव द्वारा बताया गया की हमने मरीजों के कथन ले लिए हैं हम

शीध्र ही जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंपेंगे।

आवश्यक लगता है तो डाक्टर अरूप विश्वास को दोबारा से प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा ।


मरीजों ने कहा अन्य लोगों की आंखें खराब नहीं करें, इसलिए हम डॉ अरुप कुमार विश्वास पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। क्योंकि डाक्टर अरूप विश्वास जिला स्तर पर लगभग 40 लोगो के नेत्र आप्रेशन कर चुके है, ऐसे में अन्य लोगो की स्थिति भी विभाग को जानना चाहिए ।

इस मामले को लेकर जब नेत्र रोगी गुड्डू निवासी डोराबाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा की  हमारी आंखो को ठीक किया जावे और डाक्टर अरूप विश्वास के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे । वही पूरे मामले में पीड़ित नेत्र रोगियों से कथन लेने आई  जांच टीम में आए नेत्र चिकित्सक डाक्टर श्री वास्तव जिला अस्पताल सीहोर  से जब हमने जानना चाहा तो उन्होंने यह कहा की हमने सभी नेत्र रोगियों की आंखो की जांच कर ली है, वही सभी के बयान भी ले लिए हैं हम जांच रिपोर्ट शीघ्र ही जिला स्वास्थ अधिकारी को सौंप देगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !