सोशल मीडिया पर भगवान के फोटो से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर हुई कार्यवाही, एक को पुलिस ने पकड़ा, अभी एक फरार, हिंदू समाज में फैला आक्रोश।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - जानकारी अनुसार मुस्लिम समाज के दो व्यक्तियों शेख आरिफ और कल्ला कसाई ने सोशल मीडिया पर भगवान गणपति के चित्र से छेड़छाड़ कर अपना मुख लगा कर पास में हुक्का रख कर वायरल कर दिया।
इनके इस कृत्य से पूरे सनातन समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है , हिंदू समाज का कहना है।
जानकारी लगते ही हिंदू समाज में आक्रोश फेल गया ।
ओर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस जी धारा 196खा,299,ओर 3(5) तरह प्रकरण कायम कर लिया। चूंकि मामला गंभीर होकर अति संवेदनशील है, इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और
पुलिस ने एक अपराधी कल्ला कसाई को पकड़ लिया हैऔर दूसरे की सघनता से तलाश जारी है।