आवारा कुत्तों से नगर में खौफ का माहौल कब मिलेगी आवारा कुत्तों से निजात


 
 

आवारा कुत्तों से नगर में खौफ का माहौल कब मिलेगी आवारा कुत्तों से निजात

आष्टा की आवाज /नवीन कुमार शर्मा

आष्टा लगातार नगर में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक से पूरा नगर भय में जी रहा हे जिसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आम जन अपनी अपनी चिंताएं प्रगट भी कर रहे हे पर नगर के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की नजर में ये महज छोटी सी समस्या हे जिसका निराकरण करने में किसी की भी इच्छा शक्ति दिखाई नही दे रही पर नगर की जागरूक मीडिया इस मुद्दे को विगत कई दिनों से उठा रहे हे आपको बतादे की पिछले दिनों कुछ लोगो को इन आवारा कुत्तों ने अचानक  हमला कर उन्हे काट लिया और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया उसमे एक छोटा बच्चा भी हे जिसे  इलाज हेतु भोपाल रेफर किया गया ।


इतना सब कुछ होने के बाद भी न तो जनप्रतिंधी जागे और न ही नगर के जिम्मेदार अधिकारियो के सर की जू रेंगी। 


हालात शहर के ऐसे हो गए की आम सड़को पर लोगो का निकला मुहाल हो गया , कुत्तों के आतंक से महिला बच्चे सभी आतंकित हो गए है। इस गंभीर मसले को लेकर 

जब आज क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने जल्द ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इस विषय में चर्चा कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !