4 वर्षीय मासूम को प्राथमिक उपचार ओर ऑक्सीजन भी नहीं दे पाया नगर का सिविल अस्पताल ।
दिगंबर जैन पंचायत के साथ नगर के कई संगठन ने ज्ञापन देकर जताया रोष
दोषियों पर हो कठोर कार्यवाही ।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - विगत दिनों 17 नवंबर की रात्रि के समय शास्त्री कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 4 वर्षीय मासूम वर्धन खेलते हुए घर की छत से नीचे गिर गया जिसे परिवार के लोग गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल ले गए ड्यूटी पर तैनात डॉ सुदर्शन ग्रेवाल थे पर ऐसी स्थिति में भी डॉ द्वारा गैर जिम्मेदार रवैया दिखाया मासूम को प्राथमिक उपचार भी नहीं हो पाया और मासूम अपनी जीवन लीला इस अल्प आयु में समाप्त कर बैठा । नन्ही सी जान को क्या पता था कि मेरी बड़े बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का हुजूम उसका प्राथमिक उपचार करने के भी स्थिति में नहीं हे।
जिंदगी और मौत की जंग में लड़ते लड़ते मासूम हार गया पर इस पूरे घटना क्रम में दोषी कौन हे अस्पताल प्रशासन, डाक्टर,जनप्रतिनिधि या फिर व्यवस्थाओं के नाम पर ढोल पीटते नेता जिन्हें सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी हे फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर डालने से ही व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं होती उसके रखरखाव की जरूरत भी होती हे
ऐसे हादसे बार बार हमे झकझोरते रहते हे पर मूक दर्शक बना नगर का प्रशासनिक अमला सिर्फ दिखावा करने का नाटक कर रहा हे ।
इन सब कारणों की वजह से नगर के दिगंबर जैन पंचायत के साथ कई संगठन के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की