अशासकीय विद्यालय संगठन मध्यप्रदेश के आव्हान पर कल बंद रहेंगे नगर के प्राइवेट स्कूल ।
मान्यता नवीनीकरण के लिए बनाए गए नए नियमों के विरोध में होगा बंद ।
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - मान्यता नवीनीकरण के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा निर्मित नए नए नियमों के विरोध में मध्यप्रदेश अशासकीय विद्यालय संगठन ने प्रदेशव्यापी विद्यालय बंद का आव्हान किया हे प्रदेश के करीब 28 हजार विद्यालय इस बंद को अपना समर्थन दे रहे ओर प्रदेश के सभी संगठन भी अपना समर्थन दे रहे हे जिसमें आष्टा नगर में भी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया हे ।
आपको बतादे की पिछले कई दिनों से अशासकीय विद्यालय संगठन के पदाधिकारी अपने स्तर पर शिक्षा मंत्री ओर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर नवीनीकरण में आ रही परेशानियों से अवगत करा चुका हे परन्तु किसी भीं प्रकार की राहत नहीं मिलने से आज विद्यालयों में अवकाश घोषित कर हड़ताल पर जाना पड़ा हे शिक्षा विभाग के इस प्रकार के रवैया से अशासकीय विद्यालय ओर शिक्षा विभाग आमने सामने आ गए हे जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान इन विद्यालयों में पढ़ने कई विधार्थियों का हो रहा हे पूरे प्रदेश में हों रही इस हड़ताल से लाखों विधार्थी एक दिन की पढ़ाई से वछित होंगे