भोपाल नाके से मंडींगेट तक डाली जाएगी पार्किंग लाइन केंद्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लिया गया फैसला ।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - केन्द्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 24/01/2025 को आष्टा शहरी क्षेत्र में यातायात सुगम बनाने की दृष्टि से चर्चा कर ये निर्णय लिया गया कि कन्नौद रोड के दोनों साइड भोपाल नाका से मण्डी गेट तक पार्किंग लाइन डाली जाएगी ।
और जिसका उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।
इस दौरान एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर ,थाना प्रभारी श्री गिरीश दुबे, यातायात प्रभारी श्री ललित कुमार गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा जी, सीएमओ राजेश सक्सैना जी उपस्थित रहे तथा आगामी दिवस में पार्किंग लाइन डलवाने का कार्य किया जाएगा