*टैलेण्ट स्कूल में बोर्ड परीक्षा के पूर्व प्रभावी सेमीनार का आयोजन।*
*बड़े सपने,सकात्मक सोच के साथ मन को मजबूत करें :- सुदीप सर*
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु सही मार्गदर्शन मार्गदर्शन व कुशल रणनीति का की आवश्यकता होती है। इसी संदर्भ में स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा0 से0 स्कूल व टैलेण्ट ट्यूटोरियल आष्टा में आगामी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के सम्बंध एक प्रभावी सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा से संदर्भ जरूरी जानकारी व सफलता प्राप्त करने हेतु आवश्यक टिप्स दिये गए। उक्त अवसर पर मोटिवेटर व संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य कैसे निर्धारित कर जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करे व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियाँ, परीक्षा में उच्च मनोबल, पूर्ण आत्मविश्वास, तनावरहित, सकारात्मक सोच सहित प्रश्नपत्र हल करने के सही तरीके व उच्चतम अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त कैसे करें जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विद्यार्थियों को प्रेरित व उत्साहित किया।
अपने विशेष संबोधन में उन्होंने सफलता के मूल मंत्रों को बताते हुए कहा कि सफलता व लक्ष्य प्राप्ति हेतु बड़े सपने देखने के साथ मन को साधना पड़ता है। मन के हारे हार है व मन के जीते जीत है। अर्थात् जो मन से स्वंय को विजेता मानता है वह विजयश्री अवश्य प्राप्त करता है। विद्यार्थियों ने भी सम्बन्धित विषयों पर प्रश्न पूछ कर अपनी जागरूकता को व्यक्त किया एवं सफलता के गुर सीखें। ज्ञात रहे कि संस्था में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते है। ताकि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन व प्रेरणा मिलती रहे। इस अवसर पर संस्था के, नंदकिशोर विश्वकर्मा, पवन मेवाड़ा, राहुल वर्मा, गणेश दुबे, विनोद कुमार, कुलदीप जायसवाल, मनीषा परमार, रीना ठाकुर सहित अन्य शिक्षकगण व टैलेण्ट के अनेक छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थे। समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता हेतु शुभकामनाएँ दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।