अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद तहसील इकाई आष्टा के अध्यक्ष पद पर रामेश्वर धनगर एडवोकेट एवं उपाध्यक्ष के पद पर जीवन सिंह खजुरिया को नियुक्त किया*
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला इकाई सीहोर का एक आवश्यक सम्मेलन जिले के बाराखंबा तहसील इछावर में दिनांक 1 /3/ 2025 को आयोजित किया गया। जिसमें अधिवक्ता परिषद तहसील इकाई आष्टा के अध्यक्ष पद पर रामेश्वर धनगर एडवोकेट उपाध्यक्ष के पद पर जीवन सिंह खजुरिया एडवोकेट मंत्री के पद पर कृष्ण पाल भाटी एडवोकेट को नियुक्त किया गया। उक्त नियुक्ति मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विक्रम दुबे जी एवं राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य अर्जुन सिंह सेंधव ने सर्व सम्मति से की उक्त अधिवक्ताओ की नियुक्ति पर अभिभाषक संघ आष्टा के सदस्य निलेश कुमार शर्मा एडवोकेट, जितेंद्र दुबे एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह राणा एडवोकेट, बाबूलाल परमार एडवोकेट, सुनील कचनेरिया एडवोकेट, योगेश पटेल एडवोकेट, मुकेश वर्मा एडवोकेट, सीताराम परमार एडवोकेट, योगेंद्र सिंह ठाकुर एडवोकेट, कुलदीप सिंह ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा लखन लाल खंडारे सहित अभिभाषक संघ आष्टा के सदस्य गणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।