शिक्षिका श्रीमती सक्सेना के सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
कोठरी (आष्टा) शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कोठरी में पदस्थ श्रीमती साधना सक्सेना सहायक शिक्षिका की सेवा निवृत्ति पर सक्सेना परिवार आष्टा द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती जी पूजा, माल्यार्पण पूर्व विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, प्राचार्य तिर्की मैडम, प्रधान अध्यापक सुनील कुमार भार्गव द्वारा किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राधेश्याम कासन्या, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रुपेश पटेल,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश वर्मा, कन्या हाई स्कूल प्राचार्य शर्मा जी, व्याख्याता डी. आर. कासन्या, बी ए सी मनोज विश्वकर्मा,रमेश जैन, श्रीमती भारती राठौर, प्रकाश मूंदडा, महेश सिंह ठाकुर, जीवन वेद, सीताराम वर्मा, मनोहर श्रीवास्तव, कैलाश नारायण राठौर, पत्रकार के.पी. वर्मा उमेश शर्मा,सहित
अनेक शिक्षकों ने श्रीमती सक्सेना के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं पूर्णलगन, ईमानदारी से अध्यापन कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की।सेवानिवृत्ति पश्चात समाज सेवा राष्ट्रसेवा करने का आवाहन किया। श्रीमती साधना सक्सेना को शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेट किया गया। प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार भार्गव ने उपस्थित समस्त जनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सहभोज आयोजित किया गया।