पत्रकारों का किया सम्मान

 *आष्टा* - *पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिलोरियां ने किया पत्रकारों का सम्मान*

*कांग्रेस का प्रभावी गुट रहा शामिल*


*नवीन कुमार शर्मा आष्टा की आवाज *



आष्टा गत दिवस कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिलोरीया ने स्थानीय गीतांजलि गार्डन में एक सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया जिसके क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में  पत्रकारों का  शाल श्रीफल से सम्मान किया ।

सिलौरिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  आष्टा विधान सभा क्षेत्र का  कांग्रेस का वह प्रभावी गुट जो  क्षेत्र में अपनी खासी पकड़ रखता है वह बड़ी तादात में कार्यक्रम में  शामिल रहा । उपस्थित सभी नेताओ ने पत्रकारिता के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश  डालते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार दिनेश सिलोरिया की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान  सिलोरिया ने बताया की वे छात्र जीवन से ही कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, इस बार  के विधान सभा चुनाव में चाहते हे की कांग्रेस पार्टी उन्हे भी मोका देवे।  

 आगे  सिलोरिया ने बताया की वे अनुसूचित जाति के जिस वर्ग से आते है , हमारा सामाजिक वोट बैंक बहुत सम्मान जनक है, किंतु आज तक हमारे समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिला। सिलोरिया का कहना था कि वे पूर्व में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं, ऐसे में पूरे विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं से   आज भी सीधे संपर्क में रहता हूं, यही कारण हे की  आज कार्यक्रम  में पूरे क्षेत्र के ग्रामीण सक्रिय और प्रभावी  नेता और कार्यकर्ता आज मेरे  द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए है।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में,  वरिष्ठ कांग्रेसी ऊंकार सिंह खेनियापूरा, कमल सिंह पहलवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष जावर, पूर्व नगरपालिका आष्टा की अध्यक्षा श्रीमती डाक्टर मीना सिंगी, पूर्व जनपद अध्यक्ष बल बहादुर सिंह भगत जी, नगरपालिका पार्षद भैय्या मिया, डाक्टर ओ पी वर्मा, ओम  नामदेव,देवकरन जी सेठ, शांतिलाल जी मडलोई, सहित  शेख नईम रशीद नेता जी, महेंद्र टीपा खेड़ी,विनीत सिंगी, सोहेल मिर्जा,आत्माराम परमार,भैय्या एमपी,सौभाल  सिंह  मुगली,  मनीष डोंगरे, शेख रईस , दीपक कंचन, अलकार मेवाड़ा, अकबर खान,संदीप ठाकुर, उदय सिंह ठाकुर, राहुल जाट, राजेंद्र वर्मा ,सहित सैकड़ों की तादात में कांग्रेस जन उपस्थित रहे,। कार्यक्रम का संचालन इदरीश मंसूरी ने किया वही दिनेश सिलोरिया और सोभाल सिंह बगीर ने सभी का आभार व्यक्त किया  ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !