एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई छात्रवृत्ति, शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य को दिया ज्ञापन एवं आंदोलन की चेतावनी
आष्टा। एनएसयूआई छात्र नेता विजय सोलंकी का नेतृत्व में आज कालेज के विद्यार्थियों को शासन की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल सकी है। जिसे एक साल से अधिक का समय हो चुका है। इसे लेकर बुधवार को एनएसयूआई ने छात्रण् छात्राओं के साथ शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य को सोपा ज्ञापन और छात्रवृत्ति राशि दिलाने की मांग की गई। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यशवंत मालवीय ने बताया कि शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रण् छात्राओं को पिछले सत्र की राशि छात्रवृत्ति अभी तक नही मिली । छात्रवृत्ति की राशि छः महीने के अंदर देने का प्रावधान है, लेकिन प्रथम वर्ष की एक साल से अधिक समय होने पर भी छात्रवृत्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। जबकि अगले सत्र के एडमिशन फार्म भी प्रारंभ हो गये है। इसको लेकर आतज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। और छात्रण्छात्राओं को स्कालरशिप की राशि डलवाई जाने की मांग की। अगर छात्रवृत्ति अब भी समय पर नही डली तो अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शुभम निखिल कुशवाह ए देवेंद्र सोलंकीए कीर्तन कुशवाहाएशुभमए रितिक मालवीय अरुण बकोरियाए रविन्द्र ए कृपाल मालवीय आदि अनेक छात्रगण उपस्थित थे