*स्नेहिल मन से बच्चों ने मातृभाषा हिंदी का अपनी गतिविधियों से किया श्रृंगार*
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में 14 सितंबर, 2023 को हिंदी दिवस मनाया गया, हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा हिंदी में आयोजित की गई। इस उपलक्ष्य पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया । जिसके अंतर्गत कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए "शब्द अंताक्षरी प्रतियोगिता" कक्षा छह से आठ तक के लिए"दोहा वाचन प्रतियोगिता" तथा कक्षा नौवीं के लिए "कविता वाचन" का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र/छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लियाऔर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए । साथ ही बच्चों में हिंदी प्रतिभा उजागर करने तथा प्रोत्साहित करने के लिए सभी कक्षाओं से सुंदर सुलेख और सुंदर उत्तरपुस्तिका कार्य के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्या महोदया डॉ. संगीता सिन्हा ने विद्यालय परिवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं हमारे दैनिक जीवन में हिंदी की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने हिंदी की लुप्त होती स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए विद्यालय के हिंदी विषय के गुरुजनों से निवेदन किया कि वह हिंदी विषय पर ध्यान दें शुद्ध उच्चारण, सुंदर व स्वच्छ लेख लिखवाकर पठन और लेखन में सुधार करें। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संचालक श्री ध्रुव कुमार तिवारी ,श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, श्री आदिल अली तथा विद्यालय की प्राचार्या डॉ.संगीता सिन्हा उपस्थित रहे ।