विजेन्द्र विश्वकर्मा इंजीनियर बने विश्वकर्मा समाज की उत्सव समिति के अध्यक्ष।
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा- विश्वकर्मा समाज द्वारा विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़े ही धूम धाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान आगामी विश्वकर्मा जन्म महोत्सव के साथ ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो को उत्साह पूर्वक मनाये जाने हेतु विजेन्द्र विष्वकर्मा इंजीनियर को उनके सामाजिक कार्यों में सहभागिता को देखते हुऐ सर्वसम्मति से उन्हे विश्वकर्मा समाज की उत्सव समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नव निर्चाचित अध्यक्ष विजेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि मैं अपने पद पर कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करूंगा और समाज के हर एक सदस्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के कार्य को पूर्ण करूंगा। विजेन्द्र विश्वकर्मा इंजीनियर को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर समाज के अध्यक्ष मनोहरलाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा एडीपीओ, वेदप्रकाश पिपलोदिया, हरिओम विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, कृष्णपाल विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, मेहरवान विश्वकर्मा, शिवनारायण श्रीवादी, रवि विश्वकर्मा, आत्माराम विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, रामसिंह विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा सहित समाज के वरिष्ठजनों एवं सदस्यगणो ने बधाई प्रेषित की।