*संस्कृति विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस*
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा
संस्कृति विद्यालय में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बडे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया , जिसमे बच्चों ने भाषण , नृत्य , ड्रामा , एवं कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के अतिथि माननीय पत्रकार नीलेश शर्मा , नवीन शर्मा , एवं धनन्जय जाट , उपस्थित हुवे एवं विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि “शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।“ एवं इस कार्यक्रम में शिक्षक महेन्द्र सिंह परिहार , हीरा चंदनानी , देवकीनंदन शास्त्री , प्रदीप भूमरकर , अनिता ताम्रकार , इंदरसिंह धनगर , प्रसन्न श्रीवास्तव ,शंकर जाट , अरविंद मालवीय, चिराग सोनी, सरिता मालविय, टीना पेरवाल , श्वेता सक्सेना ,अर्चना पालीवाल, रश्मि ताम्रकार, रितिका जैन , गौसिया खान , राजलक्ष्मी मेंम , भूरी वेदी, अंशिका जैन , आशा मेंम आदि शिक्षक -शिक्षिका उपस्थित हुवे ।