गोगा नवमी जुलूस का नगरपालिका ने किया स्वागत गोगा नवमी के दिन गोगादेव यानी जाहरवीर बाबा का जन्मोत्सव समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है

गोगा नवमी जुलूस का नगरपालिका ने किया स्वागत


आष्टा। गोगा नवमी वाल्मीकि समाज का मुख्य पर्व है। गोगा नवमी के दिन गोगादेव यानी जाहरवीर बाबा का जन्मोत्सव समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही इस दिन नागों की पूजा करने का भी विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन गोगादेव की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाल्मिकी समाज द्वारा शाम 7 बजे नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हॉल के सामने से गोगा देव छड़ी निशान के साथ चल समारोह निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गल चैराहा पहुंचा। जहां नगरपालिका द्वारा विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षदगण तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती द्वारा जाहरवीर गोगा की छड़ी की पूजा-अर्चना की गई, वहीं छड़ी के प्रमुख जितेन्द्र सिंघन, आरिफ मामा, मनोज घेंघट, पप्पू खरे, राहुल वाल्मिकी, कैलाश घेंघट, विजय घेंघट, विनोद घेंघट, कमल सिंघन, अजय घेंघट सहित समाज के वरिष्ठजनों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान भी किया। जुलूस में बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के युवा व महिलाएं मौजूद थी, जो मधुर ध्वनि की धुन व ढोल-नगाड़ों की छाप पर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर नीलेश खंडेलवाल, सुमित मेहता, बसंत पाठक, गबू सोनी, संजय शर्मा, अमरदीप सांगते, आशीष बैरागी, गजराजसिंह, राज रेकवाल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !