अलीपुर से आने वाला गंदा पानी अब नही मिलेगा पार्वती नदी में अलीपुर से आने वाला गंदा पानी अब नही मिलेगा पार्वती नदी में नगर की वर्षो पुरानी समस्या का हुआ निराकरण

नगर की वर्षो पुरानी समस्या का हुआ निराकरण

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा 



 अलीपुर से आने वाला गंदा पानी अब नही मिलेगा पार्वती नदी में

आष्टा। नगर की वर्षो पुरानी समस्या का आज प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में निराकरण हुआ। अलीपुर क्षैत्र के एक छोर वार्ड क्रमांक 2 व 3 से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ व गंदा पानी जो कि जीवन दायिनी मां पार्वती नदी में जाकर समाहित होता था उसका कल्वर्ट पाईप क्रासिंग बनाकर पूर्ण तरीके से निराकरण किया गया। कार्य के पूर्ण हो जाने से अलीपुर से निकलने वाला गंदा पानी अब पार्वती नदी में नही मिलेगा और नदी का जल दूषित होने से बचेगा।  
वार्ड क्रमांक 1 व 3 के मध्य स्थित अलीपुर पार्वती पुल के पास बनने वाले कल्वर्ट पाईप क्रासिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, वार्ड पार्षद राजकुमार मालवीय, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, कमलेश जैन, जाहिद गुड्डू, अतीक कुरैशी द्वारा संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार के साथ किया गया। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्वर्ट पाईप क्रासिंग का निर्माण लगभग 7 लाख 75 हजार रूपये की लागू से पूर्ण होगा। भूमिपूजन अवसर पर जुगलकिशोर मालवीय, सुमित मेहता, पंकज नाकोड़ा, राहुल नायक, दिनेश सोलंकी, अनिल मालवीय, निखिल मालवीय, लखनलाल मालवीय, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पीके साहू, आशीष बैरागी, मनीष किल्लोदिया, लखन प्रजापति, श्यामलाल यादव, साहिल खान, रितेश विश्वकर्मा, रिंकू अंसारी आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !