बड़ी खबर,
आष्टा दर्जन भर दुकानों पर चोरों ने एक साथ किया हाथ साफ । पुलिस की निष्क्रियता हुई उजागर, लोगो में आक्रोश ।
आष्टा की आवाज /नवीन शर्मा
आष्टा - बीती रात को शहर के मुख्य आष्टा कन्नौद रोड पर थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की नाक के नीचे,गल्ला मंडी के बाहर बनी लगभग 11दुकानों पर चोर ने एक साथ हमला बोला, और ताले तोड़ अपना कमाल बता गए।
चोरों ने सारी दुकानों में चोरी के लिए दुकानों की लाईट भी मीटर से काट दी, ताकि केमरे आदि भी बन्द हो जावे।फिलहाल एक दुकान मिट्ठू पूरा के मालिक से बताया कि उनकी किराना दुकान से लगभग 25 हजार के खुल्ले पैसे, और हजारों के सिगरेट के पैकेट आदि चोर ले गए। अन्य दुकानों की जांच पड़ताल चल रही है, ।
मगर आश्चर्य हे की जब पुलिस थाने के पास मुख्य मार्ग भी अब सुरक्षित नही है तो फिर सारा शहर की सुरक्षा का तो भगवान ही मालिक है? जबकि पुलिस रात्रि गस्त का दावा भी हमेशा करती है, वही पुलिस का सिविल ड्रेस वाला खुफिया तंत्र भी अपनी मुस्तेदी का हर पल दावा करता है, फिर इतनी बड़ी वारदात वह भी थाने से लगी दुकानों पर होना पुलिस की विश्वसनीयता और सक्रियता पर स्वाभाविक रूप से सवाल खड़े कर रही हे।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है, इतनी बड़ी घटना के बाद लोगो में पुलिस के प्रति असंतोष के साथ भारी आक्रोश भी पैदा हो रहा है।