त्यौहार को देखते हुए सीएमओ सक्सेना ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान

 त्यौहार को देखते हुए सीएमओ सक्सेना ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान


आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा


आष्टा। शारदेय नवरात्र एवं दशहरा पर्व के अवसर पर नगर में नागरिकों का जमावड़ा बड़ी मात्रा में है, रोजाना ही हजारों की संख्या में ग्राम्यांचल से नागरिकों का खरीददारी हेतु दो पहिया व चार पहिया वाहनों से आवागमन निरंतर जारी है। इन सभी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना अपने अमले के साथ नगर में अतिक्रमण हटाओं व यातायात को सुगम बनाने हेतु कूच कर गए। 


मुहिम का शुभारंभ न्यू बसस्टैंड परिसर से किया जहां दुकानों के सामने रोड़ पर दुकानदारों द्वारा रखे विभिन्न प्रकार के सामानों को दुकान तक सीमित करवाया, वहीं अस्पताल के पीछे लगे विभिन्न खाद्य सामग्रियों के ठेले वालों को अंतिम बार सूचित करते हुए कहा कि नियत स्थान पर अपना व्यवसाय करें। त्यौहार नजदीक है यातायात प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखें। आगे से आपके द्वारा अपनी कार्यपद्धति से दोहराई गई तो चालानी कार्यवाही करने को हम बाध्य होंगे। अतिक्रमण मुहिम के साथ तहबाजारी शुल्क जो प्रतिदिन 5 रूपये लिया जाता था, उसके स्थान पर एकमुश्त 6 माह का तहबाजारी भी वसूला गया। बसस्टेंड परिसर से खत्री चैराहा, बुधवारा रोड़, गल चैराहा, गंज चैराहा होते हुए सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बसस्टैंड क्षैत्र में लगने वाले ठेलों एवं दुकान के सामने रखे सामान को दुकान तक सीमित करवाने का कार्य किया गया। 


इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के साथ राजस्व निरीक्षक मनोहरसिंह जावरिया, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, गबू सोनी, कमरूद्दीन, मोहम्मद इसरार, राजेश दुबे, संजय शर्मा, आशीष बैरागी, गोलू घेंघट, प्रियांक शर्मा, राज रेकवाल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !