भाजपा के प्रत्याशी गोपाल इंजीनियर के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ ।
सांसद महेंद्र सोलंकी रहे मौजूद ।
नवीन कुमार शर्मा / आष्टा की आवाज
आष्टा
*एक तरफ तो आष्टा के शगुन गार्डन में भाजपा के घोषित प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का हूवा शुभारंभ ,वही दूसरी और टिकिट बटवारे को लेकर नाराज भापाइयो ने स्थानीय जैन धर्मशाला में की बैठक संपन्न।
आपको बता दे कि जब से भारतीय जनता पार्टी द्वारा, आष्टा विधान सभा में टिकट को लेकर प्रत्याशी के रूप में गोपाल इंजिनियर का नाम सामने आया है तभी से ,पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष का माहौल देखने में आ रहा हे , और उनके द्वारा प्रत्याशी के नाम को बदलने के लिए पुरजोर ताकत लगाई जा रही है,
उनका आरोप हे की इस बार भाजपा ने गलत प्रत्याशी को चुनकर ,भारतीय जनता पार्टी की जीत को दाव पर लगाया हे।यदि समय रहते ,इस निर्णय को नही बदला गया तो इसका खामियाजा पार्टी को चुकाना पड़ सकता है।
वही भाजपा चुनावी कार्यालय के शुभारभ के दौरान वर्तमान भाजपा जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल द्वारा रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज करते हुवे पूर्ण रूप से निराधार बताया ।
कहा की भाजपा द्वारा करवाए गए सर्वे में जनता की पहली पसंद बनकर निकले गोपाल इंजीनियर को भाजपा ने अपना प्रत्यासी घोषित किया है।
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गोपाल सिंह पर पार्टी के विरोधी कार्यकर्ताओं द्वार टिकिट को बतवारे में भेदभाव का बेबुनियाद आरोप लगाया गया जो निराधार और गलत है।
हम हमारे जिले और प्रदेश के नेताओ से चर्चा कर पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य पदाधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे
वही नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा ने ,कहा की भाजपा कार्यकर्ता समर्पित पार्टी है,भाजपा में हर कार्यकर्ता का अपना महत्व हे ।
रघुनाथ सिंह मालवीय जिस प्रकार से दो बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे हे।उन्हें पार्टी के फैसले के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणियां शोभा नही देती है।
इसके बावजूद भी हम प्रयास कर रहे हे की पार्टी के निर्णय को सभी सहर्ष स्वीकार करे और अपनी नारजगी दूर कर पार्टी का कार्य करे, ।
हमारे द्वारा प्रयास जारी हे की असंतुष्ट कार्यकर्ता मान जावे, किंतु अगर ऐसा ही चलता रहा और नाराज लोग पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाकर बैठके करते रहे, तो हम अति शीघ्र शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे, ओर सारी वास्तविकता से लिखित में अवगत करा कर निष्कासन की मांग करेंगे ।