सुदर्शन व्यास के दूसरे काव्य संग्रह का हुआ विमोचन

 सुदर्शन व्यास के दूसरे काव्य संग्रह का हुआ विमोचन

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा


आष्टा नगर के युवा साहित्यकार एवं पत्रकार सुदर्शन व्यास के दूसरे काव्य संग्रह का माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय, भोपाल में विमोचन हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस व लेखक मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार पंकज शुक्ल तथा पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश ने काव्य संग्रह ‘सुन रही हो न तुम’ पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। 



पहली कृति साहित्य अकादमी द्वारा हुई प्रकाशित


सुदर्शन व्यास की पहली कृति “रिश्तों की बूँदें” साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के द्वारा प्रकाशित हो चुकी है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के पश्चात सुदर्शन ने देश व मध्यप्रदेश के नामी अखबारों और समाचार चैनल्स में काम किया है। इन दिनों सुदर्शन सोशल मीडिया और चुनावी कैंपेनर के रूप में काम कर रहे हैं। उनके आलेख और कविताएँ भी आये दिन समाचार पत्रों और साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है। 



इन्होंने दी बधाई

नगर के युवा की इस उपलब्धि पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष श्रीमति दीक्षा सोनू गुणवान, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर राय सिंह मेवाडा, जिला जनपद उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मंडलोई, जनपद उपाध्यक्ष श्री गजराज सिंह मेवाडा, नगरपालिका उपाध्यक्ष सिद्धिका बी, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर पाठक (काका), पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार, श्रीमति मीना सिंघी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ललित नागौरी, साहित्यकार श्री गोविंद शर्मा, श्रीराम श्रीवादी, श्री कैलाश शर्मा, नगर पुरोहित श्री मनीष पाठक, डॉ. दीपेश पाठक, अखण्ड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील संचेती, श्री नरेन्द्र गंगवाल, श्री संजय शर्मा, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष श्री कालू भट्ट, सकल समाज संयोजक श्री राकेश सुराना, सकल समाज अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री राजेश शर्मा, श्री नगीनचंद्र जैन समेत नगर के वरिष्ठजनों व साहित्याकरों ने उन्हें बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !