पर्युषण महापर्व चल समारोह का किया स्वागत
आष्टा - श्री दिगंबर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व पर्युषण के समापन अवसर पर श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से भव्य चल समारोह प्रारम्भ हुआ जो अलीपुर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो सें होता हुआ पुनः मंदिर परिसर पहुंचा! नगरपालिका द्वारा अलीपुर चौराहा पर मंच बनाकर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य मे चलसमारोह मे शामिल वेदी जी की पूजा अर्चना कर समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, आशीष जैन, सुरेश जैन, इंदरमल जैन, सुरेंद्र जैन शिक्षक, ओमप्रकाश जैन, श्रीपाल जैन, अरुनकुमार जैन, अनिल जैन, प्रणय जैन, निर्मल जैन, कोमल लक्ष्यपति, अमोद जैन, पारस जैन का नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, सोनू गुणवान, कल्याणसिंह ठाकुर, पार्षद कमलेश जैन, डॉ सलीम खान, तारा कटारिया, धनरूपमल जैन, पूर्व पार्षद मनीषा जैन, कौमल जैन, ख़ुशीलाल, मनोहर श्रीवास्तव आदि द्वारा स्वागत सम्मान किया गया!