दुनिया सरदार पटेल और श्री मति इंदिरा गांधी का आज भी लोहा मानती है- कैलाश परमार

 

दुनिया सरदार पटेल और श्री मति इंदिरा गांधी का आज भी लोहा मानती है- कैलाश परमार

नवीन कुमार शर्मा/आष्टा की आवाज



आष्टा भारत की सुदृढ़ता में दोनों ही महान हस्तियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है । देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने जहां भारत की भौगोलिक एकता और स्वाभिमान के लिए काम किया वहीं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने साहसी और सूझबूझ भरे निर्णयों से देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया था । श्रीमती इंदिरा गांधी ने दुनिया की महा शक्तियों की परवाह किए बगैर ही पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे दोनों ही महान नेता इस देश की माटी में रची बसी कांग्रेस पार्टी के प्रेरक और प्रखर नेता थे यह उद्गार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के संयुक्त दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किये ।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, बाबूलाल मालवीय, नरेंद्र कुशवाहा, अनिल धनगर आदि ने भी नेताओ से जुड़ी प्रेरक घटनाओं के बारे में विचार व्यक्त किये। परमार ला चेंबर में आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा व्यवसायी अजीत जैन आस्था ,  इंजीनियर शुभम शर्मा, समाजसेवी सुनील प्रगति, संजय जैन किला, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह परमार, वीरेंद्र सिंह परमार, रवि विश्वकर्मा, मुस्ताक पहलवान, अमित सेन, महेश मेवाड़ा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे सभी ने  श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !