किसानों का होगा कर्जा माफ,मिलेगी मुफ्त बिजली -कमल सिंह चौहान
आष्टा की आवाज/ नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - कांग्रेस के प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने अपना जनसंपर्क की शुरुवात करदी उसी क्रम में आज उन्होंने भमुरा, धनाना, हकीमाबाद, सांवतखेडी, बगडावदा, शंभुखेडी, सेवदा, खामखेडा, बैजनाथ, टिटोरिया, चामसी, खडीहाट, चिन्नौठा, गोपाालपुर एवं मर्दाखेडी क्षेत्र का जनसंपर्क किया और मतदाताओं से खुलकर बात की ओर पार्टी और खुद की योजनाओं को विस्तार से लोगो को समझाया लोगो के बीच में पहुंचकर कमल सिंह चौहान ने पिछले कुछ सालों में जो आष्टा विधानसभा का नुकसान हुआ है जिससे विकास की गति थमी हुई है यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो जनता को विधायक को ढूंढने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि में आपके बीच का आपका बेटा हु जिसे एक बार अवसर दीजिए ये बात कांग्रेस प्रत्याशी ने कही ।
मुफत बिजली किसाानो को, कर्जमाफी होगी समस्त किसानो की, समस्त झुग्गी बस्तियों की रजिस्ट्री करवाई जाएगी एवं रजिस्ट्री मकान निर्माण के लिए धन राशी भी उपलब्ध करवाइ जाएगी यह सभी योजनाएं हमारी सरकार देगी यह सब तभी संभव हो सकता है जब मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताएं और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं।
आज के दौरे में कांगेस को अपार जन समर्थन उम्मीदवार के पक्ष में देखने को मिला। आज चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ भीम सिंह ठाकुर मेहतावाड़ा, बाल बहादुर सिंह भगत जी, रमेश मुकाती जी, चैन सिंह यादव पूर्व सरपंच, प्रहलाद सिंह वकील साहब, शोभाल सिंह मुलगी, महेश मुंडी खेड़ी, भैया मियां साहब, नरेंद्र सिंह भाटी, शिवनारायण परमार, मेहरबान सिंह बूंदी ,खेड़ी अनार सिंह मेवाडा ,राजेंद्र सिंह कुरावर, ठाकुर प्रसाद वर्मा, राजेंद्र सिंह सरपंच कटारिया, डॉक्टर ओपी वर्मा , राजेश यादव, कमल सिंह पहलवान, कमलेश राजपूत, शंकर लाल बोडाना, अरविंद मेवाड़ा जाता खेड़ा, प्रेम सिंह पटरिया रमेश जी मेवाड़ा दिलीप सिंह अवल कमल सिंह मेवाडा शैलेंद्र जी मेवाड़ा जितेंद्र सिंह शोभा खेड़ी देवराज पटेल देवराज परमार रवि परमार रामेश्वर परमार राकेश जांगड़ा कमल परमार शैलेंद्र सिंह ठाकुर गोलू ठाकुर संदीप सिंह हाजीपुर धर्मेंद्र निर्मल खेड़ी चंद्र सिंह ठाकुर गुड्डू भाई मैं जुगल पटेल श्यामपुर प्रेम सिंह सैनिक श्रवण सिंह राय सिंह यादव अर्जुन सिंह मंडला जीवन सिंह कटारिया आदि मौजूद रहे के साथ-साथ समस्त मंडलम सेक्टर एवं बुध प्रभारी मौजूद रहै ।