श्री विश्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ अन्नकूट महोत्सव। आष्टा- दीपावली की दशमी पर श्री विश्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा आष्टा में धूम-धाम से अन्नकूट महोत्सव 56 भोग का आयोजन किया गया। श्री विश्वकर्मा समाज द्वारा भव्य रूप से मंदिर और मंदिर में विराजमान भगवान श्री राधाकृष्ण, श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा को सजाया गया। सभी समाज बंधु अपने-अपने घर से भगवान के लिए भोग तैयार करके लाए और अपने हाथो से मंदिर में दीप प्रज्वलित किए। मंदिर में भोग लेकर पधारे सभी समाज बंधुओ और अन्य श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश करते ही समिति के सदस्यों द्वारा ढोल ढमाके और तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में भगवान को 56 प्रकार के भोग लगाकर भगवान श्री राधाकृष्ण एवम् भगवान श्री विश्वकर्मा जी की महाआरती की गई तथा भजन कीर्तन किया गया उसके पश्चात् प्रसादी वितरण किया गया। मंदिर में 56 भोग के आयोजन में समाज के व अन्य श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में पधारे। उत्सव के दौरान सभी महिलाओं ने विश्वकर्मा महिला मंडल का भी गठन किया जिसमे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का भी चयन किया गया जिसमें पुनः अध्यक्ष के लिए श्रीमती कृष्णा श्रीवादी एवम् उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती शांतिदेवी पिपलोदिया को सर्व सम्मति से चुना गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मनोहरलाल विश्वकर्मा, उत्सव समिति अध्यक्ष इंजी. विजेंद्र विश्वकर्मा, वेदप्रकाश पिपलोदिया ने सभी समाजबंधुओं और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।

 

श्री विश्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ अन्नकूट महोत्सव।

आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा




आष्टा- दीपावली की दशमी पर श्री विश्वकर्मा समाज राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा आष्टा में धूम-धाम से अन्नकूट महोत्सव 56 भोग का आयोजन किया गया। श्री विश्वकर्मा समाज द्वारा भव्य रूप से मंदिर और मंदिर में विराजमान भगवान श्री राधाकृष्ण, श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा को सजाया गया। सभी समाज बंधु अपने-अपने घर से भगवान के लिए भोग तैयार करके लाए और अपने हाथो से मंदिर में दीप प्रज्वलित किए। मंदिर में भोग लेकर पधारे सभी समाज बंधुओ और अन्य श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश करते ही समिति के सदस्यों द्वारा ढोल ढमाके और तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में भगवान को 56 प्रकार के भोग लगाकर भगवान श्री राधाकृष्ण एवम् भगवान श्री विश्वकर्मा जी की महाआरती की गई तथा भजन कीर्तन किया गया उसके पश्चात् प्रसादी वितरण किया गया। मंदिर में 56 भोग के आयोजन में समाज के व अन्य श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में पधारे। उत्सव के दौरान सभी महिलाओं ने विश्वकर्मा महिला मंडल का भी गठन किया जिसमे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का भी चयन किया गया जिसमें पुनः अध्यक्ष के लिए श्रीमती कृष्णा श्रीवादी एवम् उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती शांतिदेवी पिपलोदिया को सर्व सम्मति से चुना गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मनोहरलाल विश्वकर्मा, उत्सव समिति अध्यक्ष इंजी. विजेंद्र विश्वकर्मा, वेदप्रकाश पिपलोदिया ने सभी समाजबंधुओं और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !