भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल मैच आज
नगर के क्रिकेटरों ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
नवीन कुमार शर्मा / आष्टा की आवाज
आष्टा - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आज विश्वकप के फाइनल मैच जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला हे दोपहर 2 बजे शुरू होने वाले मैच में पूरे देश में उत्साह का माहोल ही वही आष्टा कहा पीछे रहने वाला हे
आष्टा के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले क्रिकेटर मोहन सिंह मेवाडा ने टीम इंडिया की जीत की पूरी उम्मीद जताई है
वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिह मेवाडा ने कहा की नगर में पूरे देश की तरह आज शाम को दीपावली मनने वाली है
नगर के युवा मैच के लिए तरह तरह के इंतजाम किए हैं कही फटाके कही मिठाईयां तो कही रंग बिरंगे वेशभूषा तैयार की जा रही है आपको बतादे की टीम इंडियन विश्वकप में अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से भारत देश में जोश का माहोल हे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की शुरुवात और रिकॉर्ड ब्रेकर विराट कोहली की बल्लेबाजी श्रेयश अय्यर की ताबड़तोड़ छक्को की झड़ी तो मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदे विपक्षी टीम को पस्त करने के लिए काफी है भारत देश में विश्वकप का फाइनल किसी त्योहार से कम नही है पूरे देश में खुशी का जोश से भरा माहोल हे हर हिंदुस्तानी के मन में बसता ये हिंदुस्तान और अपने देश से हर भारतीय का प्रेम टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाते दिख रहे हे
क्या कहते है खिलाड़ी