मानस सम्मेलन की तैयारिया पूर्ण 25 से 31 दिसंबर तक नगर में भक्ति का प्रवाह होगा
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा नगर के मध्य मानस भवन आष्टा में श्री राम मानस संस्कृति व समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में 25 दिसंबर से भव्य मानस सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमे धर्म की गंगा नगर में बहने जा रही है सम्मेलन में गोरक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री द्वारकाधीश पीठ के महामंडलेश्वर श्री स्वामी रामेश्वर दास जी, परम पूज्यनीय संत श्री अन्नपूर्णा गिरिजी (वर्षा नगर ) पंचायती अखाड़ा उज्जैन,श्री प.श्याम मनावत जी नागेश्वर धाम उज्जैन, परम पूज्य दीदी मां अर्चना जी दुबे नागेश्वर महादेव मंदिर तलावली चंदा इंदौर, परम पूजनीय संत साधु विमलदेवदास जी अक्षरधाम संस्थान इंदौर,प. दीपक दास जी भगवताचार्य व महंत अन्नपूर्णा मंदिर आष्टा,के संतो के मुखाग्र से नगर में भक्ति का प्रवाह करेंगे
25 दिसंबर को प्रातः 10 बजे गायत्री मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ की जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मानस भवन पहुंचेगी मानस सम्मेलन के अध्यक्ष,पदाधिकारियों व सदस्यों ने निवेदन किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस धर्म की नगरी में हो रहे धार्मिक कुंभ में अवश्य पधारे व धर्म लाभ कमावे