स्वर्ण जड़ित सवा लाख की वैजयंती माला अर्पण होगी सवारियां सेठ को
8 वर्षो से लगातार कर रहे हे आष्टा से सवारियां सेठ की पैदल यात्रा
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - भारत देश मान्यताओं का देश है जिसकी कई अनूठी और रोचक कहानियां रोज देखने को मिलती है उसी क्रम में आष्टा के सृजन स्कूल के संचालक रामनरेश यादव अपने 50 साथियों के साथ पिछले कई वर्षो से सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा कर रहे हे इस बार हमे यादव जी ने बताया की भगवान सांवरिया सेठ को सवा लाख की स्वर्ण जड़ित माला सृजन परिवार द्वारा अर्पण की जाएगी और भगवान से देश और नगर की समृद्धि के लिए कामना की जाएगी आपको बता दे की सृजन स्कूल का ये 50 लोगो का पैदल यात्रियों का जत्था अनेक पडाव पर विश्राम करते हुए आज उन्हेल पहुंच चुके हे लगभग 2 तारीख को ये भक्तो का समूह भगवान के दर्शन प्राप्त करेंगे और वैजयंती माला भगवान को अर्पण करेंगे