वार्ड 15 इंदिरा काॅलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल का हुआ भूमिपूजन
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा। भाजपा सरकार ने हमेशा से ही गरीब, बेसहारा लोगों को मजबूत करने का काम किया है, उन्हें विकसित करने के उद्देश्य से ही आज संपूर्ण प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का आयोजन पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है। शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगरपालिका द्वारा नगर के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस आशय के विचार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा काॅलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए। उक्त बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला भाजपा प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, प्रदेश महामंत्री धारासिंह पटेल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद तेजसिंह राठौर, कमलेश जैन, रवि शर्मा, तारा कटारिया, कालू भट्ट द्वारा किया गया। नपाध्यक्ष प्रतनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान मंदिर की सुंदरता व सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल का बनाया जाना आवश्यक था, इस कार्य की नागरिकों द्वारा वर्षो से मांग की जा रही थी। उक्त कार्य लगभग 3 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंपाबाई प्रहलाथिया, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, रूपेश राठौर, अनिल प्रहलाथिया, दिनेश गोस्वामी, मंजीतसिंह राजपूत, मांगीलाल लोहपिटा, हरिसिंह लोहपिटा, मोनू रेकवाल, भैरूलाल श्रीवास्तव, दीपेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में वार्डवासीगण मौजूद थे।
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की सूचना से जहां संपूर्ण भारत देश राममय हो रहा है, वहीं नगरपालिका द्वारा नगर के संपूर्ण मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करवाई जा रही है। इन सभी के चलते स्वच्छता अभियान के तहत नगर के हरदमलाला मंदिर में स्वयं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षद रवि शर्मा की मौजूदगी में मंदिर परिसर की सुव्यवस्थित साफ-सफाई करवाई गई। सफाई अभियान में मंदिर के रहवासीगणों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता एम्बेसेडर रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षो पुराने संघर्ष के बाद प्रभुश्रीराम की जन्मभूमि पर हम सबके ईष्ट मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इसके चलते ही नगर के समस्त मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई का अभियान नगरपालिका द्वारा चलाया गया है। प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व नगर के समस्त मंदिरों की विशेष सफाई की जाना है। इस अवसर पर सुरेश परमार, मनीष धारवां, अवनीश पिपलोदिया, सुरेश जैन, राजेश पटेल, संतोष विश्वकर्मा, मनीष, राधेश्याम अलेरिया, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, ज्ञानसिंह बामनिया, योगी सक्सेना, प्रभारी दरोगा राजेश घेंघट, अमरदीप सांगते, जमादार पप्पू खरे, जितेन्द्र, आदि मौजूद थे।