प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नगर के समस्त मंदिरों की होगी विशेष सफाई - रायसिंह मेवाड़ा
आष्टा की आवाज/नवीन कुमार शर्मा
आष्टा। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की सूचना से जहां संपूर्ण भारत देश राममय हो रहा है, वहीं नगरपालिका द्वारा नगर के संपूर्ण मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करवाई जा रही है। इन सभी के चलते स्वच्छता अभियान के तहत नगर के हरदमलाला मंदिर में स्वयं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षद रवि शर्मा की मौजूदगी में मंदिर परिसर की सुव्यवस्थित साफ-सफाई करवाई गई। सफाई अभियान में मंदिर के रहवासीगणों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता एम्बेसेडर रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षो पुराने संघर्ष के बाद प्रभुश्रीराम की जन्मभूमि पर हम सबके ईष्ट मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इसके चलते ही नगर के समस्त मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई का अभियान नगरपालिका द्वारा चलाया गया है। प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व नगर के समस्त मंदिरों की विशेष सफाई की जाना है। इस अवसर पर सुरेश परमार, मनीष धारवां, अवनीश पिपलोदिया, सुरेश जैन, राजेश पटेल, संतोष विश्वकर्मा, मनीष, राधेश्याम अलेरिया, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, ज्ञानसिंह बामनिया, योगी सक्सेना, प्रभारी दरोगा राजेश घेंघट, अमरदीप सांगते, जमादार पप्पू खरे, जितेन्द्र, आदि मौजूद थे।