प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सौंपा brcc को 3 मांगो का मांग पत्र
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आष्टा ने 3 मांगो का निवेदन पत्र नगर आष्टा विकासखंड के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी (brcc) महोदय तरुण बैरागी को सौंपा मांग पत्र में आरटीई अधिनियम के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा के लिए 2024 यू डाइस के आधार पर सीटो कि संख्या का कम होने से विधार्थियों को मिलने वाले लाभ से कई विधार्थी प्रभावित हो सकते हे,प्रवेश के लिए आयु सीमा का निर्धारण में परेशानी से विधार्थीयो के पालक परेशान हो रहे हे
आरटीई के तहत प्रवेशित विधर्थियो की फीस प्रतिपूर्ति 20-23 से प्राप्त नहीं हुई हे जिसका भुगतान भी शीघ्र कराने की मांग की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वेश उपाध्याय ने मांग पत्र का वाचन कर सुनाया इस अवसर पर सुदीप जायसवाल,विनीत त्रिवेदी,सी बी वर्गीस, राम नरेश यादव, एम. के. विजयन, मनीष सोनी,सुनील शर्मा,नवीन शर्मा,शैलेंद्र ठाकुर, एलम सिंह परमार,रवि पाठक आदि स्कूल संचालक और प्राचार्य उपस्थित थे