आष्टा *इनर व्हील क्लब आष्टा डिस्टिक 304 के तत्वाधान में सोलर लाइट का प्रोजेक्ट किया गया
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - आष्टा इनरविहिल् क्लब आष्टा की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री शर्मा ने अपने क्लब की सभी पदाधिकारियों, और सदस्यो के साथ क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती बीना शाह के सौजन्य से आष्टा में सोलर लाइट का प्रोजेक्ट किया,।
शहर के मुक्ति धाम स्थित पार्वती धाम गो शाला पर नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती हेमकुंवर जी मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में पार्षद श्रीमती तारा कटारिया, एडवोकेट श्रीमती अनीता यादव, पत्रकार श्रीमती किरण राका, श्रीमती डॉ अर्चना सोनी के साथ सोलर लाइट का शुभारंभ किया गया । प्रोजेक्ट कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपा अध्यक्षा श्रीमती हेमकुवर जी मेवाड़ा ने फीता काटकर प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ किया इस प्रोजेक्ट के माध्यम से क्लब द्वारा आष्टा शहर में सोलर लाइट पांच जगह लगाई गई जहा इन लाइटों की अति आवश्यकता थी । साथ ही क्लब द्वारा गोद लिया गांव मुबारकपुर के शासकीय स्कूल में भी सभी अतिथियों की उपस्थिति में एक सोलर लाइट लगवाई आष्टा शहर में गोशाला के अलावा ,कन्या छात्रावास ,सांचौर कॉलोनी , अन्नपूर्णा माता मंदिर, आष्टा जनपद कार्यालय के परिसर में भी लाइट लगाई ।
इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के दौरान क्लब की अध्यक्ष श्रीमती जय श्री शर्मा ने बताया कि हमारी डिस्टिक चेयर मैन श्रीमती बीना जी शाह का एक सपना है कि हम सामाजिक सेवा तो करते हे पर पर पूरे डिस्टिक में कुछ नया पोर्जेक्ट किया जाए जो सब की मदद से हो सके उन्होंने इसके लिए अपने स्वयं के खर्चे और क्लब दोनो ने मिलकर ये सपना पूरा किया कुछ ऐसा करके जाएं कि हमारा नाम प्रकाश की रोशनी के साथ साथ सभी याद करे ।
इसके लिए सोलर लाइट लगाई जाए जिससे क्लब का नाम अनेकों वर्षो तक शहर मे कायम रहे । आष्टा क्लब ने भी सोलर लाइट का प्रोजेक्ट इसीलिए किया ताकि जरूरत मंद लोगो को किसी हद तक सहयोग कर सके । और आज हमारा यह प्रोजेक्ट बहुत सराहनीय भी रहा ।
आष्टा क्लब द्वारा इस महत्व पूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर सभी शहर वासियों और ग्राम मुबारकपुर के वासियों ने बधाई संदेश देते हुए आभार व्यक्त किया।और क्लब की तारीफ की।इस प्रोजेक्ट से लोगों को सोलर लाइट की तरफ आकर्षित भी किया ताकि आगे और भी सभी लोग प्रेरित होके अपने-अपने कार्यालय घरों कॉलोनी में सोलर लाइट का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें और आने वाले समय में लाइट की बचत भी करें ।
क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा , सेकेट्री श्रीमती संगीता सोनी ,ट्रेजरार श्रीमती अर्चना सोनी, एडिटर श्रीमती सीमा बैरागी ,डॉक्टर चंद्रा बोहरा , श्रीमती हेमलता सोनी ,श्रीमती अर्चना सोनी ,श्रीमती सुनीता सोनी श्रीमती आरती शर्मा आदि सभी पदाधिकारी और सदस्या उपस्थित रही।
क्लब के सभी पदाधिकारियो पार्वती धाम का गौशाला की तरफ से श्रीमती किरणरांका पत्रकार गोशाला उपाध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया ।
वहीक्लब की तरफ से भी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर जी मेवाड़ा का स्वागत क्लब अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शर्मा ने पुष्प माला पहनकर किया गया और पार्षद श्रीमती तारा कटारिया का स्वागत भी किया गया वकील श्रीमती अनीता जी यादव का भी स्वागत सम्मान किया ।
अंत में सोलर लाइट लगाई गई स्थानों पर उपस्थित सभी लोगो का क्लब की तरफ से आभार व्यक्त किया गया ।