शिक्षा विभाग की अनियमितताएं बनी विधार्थियों के लिए मुसीबत

 शिक्षा विभाग की अनियमितताएं बनी विधार्थियों के लिए मुसीबत 



आष्टा की आवाज /नवीन कुमार शर्मा


आष्टा - शिक्षा विभाग याने  अनियमितताओं का वह गहरा कुआं जिसका किनारा अब कही भी नजर नहीं आता यह बात आज इस बात से भी प्रमाणित होती है की चल रही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों और स्कूल की मान्यताओं की हकीकत सुचारू व्यवस्थाएं खुद ब खुद बयां कर रही है जानकारी अनुसार एक शासकीय विद्यालय  के अकेले विधार्थी एक केंद्र पर परीक्षा दे रहे हे वही अन्य केंद्रों पर एक से अधिक स्कूलों के बच्चे सामूहिक रूप में बैठकर परीक्षा दे रहे हे जिससे अनेक प्रकार की कुशंकाएं पैदा होना स्वाभाविक है वही ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के विधार्थी लंबी दूरी तय करके आष्टा परीक्षा देने आ रहे हे इस तरह के हालात जिम्मेदारो की परीक्षा नीति पर सवाल उठा रहे है

इससे बड़ी बात यह है कि नगर में बैठे शिक्षा अधिकारियों की स्वार्थ नीतियां और क्या होगी कि स्कूल की मान्यता किसी गांव के नाम पर  और मिडिल की मान्यता पर हाई स्कूल की कक्षाओं का संचालन आष्टा शहरी क्षेत्र में brcc कार्यालय के मुहाने पर संचालित हो रहा है इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है की शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हो गई हैं जो स्कूल या उनकी मान्यताओं को केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है किन स्कूलों में बच्चों के एडमिशन और उन बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं दूसरों स्कूल से निजी तौर पर अनुबंध कर कराया जाना भी शिक्षा विभाग की दोहरी नीति को प्रदर्शित करता है ऐसा भी नहीं कि इस तरह के लालच वाले गोलमाल खेलों की जानकारी अनु विभाग के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों को नहीं है पिछले दिनों इसी तरह की एक शिकायत पर शहरी क्षेत्र में नियम विरुद्ध चल रहे एक विद्यालय की जांच के आदेश दिए गए थे तथा एक हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को जांच अधिकारी भी बनाया था किंतु महीने गुजर जाने पर जांच के नाम पर आज भी जांच अधिकारी ने मामले की जांच रिपोर्ट नहीं सोपी इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है की जांच अधिकारी की कलम की स्याही शायद सूख गई है 


पाठकों शिक्षा विभाग में चल रहा है इस फर्जी वाड़े पर भ्रष्टाचार की खबरें श्रृंखलाबद्ध रूप से आपको रोज पढ़ने को मिलेगी

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !