एमपी बॉयज ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा
आष्टा - सुभाष ग्राउंड आष्टा पर चल रही acl प्रतियोगियता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में mp boys की टीम ने ठाकुर 11 को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज पहले खेलते हुए ठाकुर 11 ने 175 रन बनाए जवाब में mp boys ने बाद में खेलते हुए आसानी से 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया आज क्वाटर फाइनल मुकाबले में नगर पालिका आष्टा अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा मुख्य अतिथि रहे उन्होंने अपनी और से जीतने वाली टीम को बधाई दी साथ ही मंच से हारने वाली टीम को भी आगे के लिए शुभकामनाए प्रदान की एवम मंच से हरदा हादसे में मृतको को श्रद्धांजलि प्रदान की,घायलो को जल्द स्वस्थ होने की कामना की इस अवसर पर मोहनसिंह मेवाड़ा, फारुख खा, महफूज खा, मुजाहिद मिर्जा कुशलपाल लाला, चेतन वर्मा, विशाल डोडी, दीपक पाटीदार, दीपक पाटीदार, विजय मेवाड़ा उपस्थित थे.