आष्टा - विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण झूलते तारो में हुआ फाल्ट, गेंहू की खड़ी फसल जली।

 आष्टा - विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण  झूलते तारो में हुआ फाल्ट,  गेंहू की खड़ी फसल जली।

आष्टा की आवाज / नवीन कुमार शर्मा

ग्राम गुरू हकीमाबाद में 11 केवि के झूलते तारों के फाल्ट होने के कारण कृषक जसमत सिंह परमार के करीब एक से डेढ़ बीघा के गेहूं जल गए ।




    काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण जनों एवं दमकल की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया नहीं तो आसपास के कृषकों के खेत भी चपेट में आ जाते ।

 आपको बता दे विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर लोग भारी नुकसान भुगतते हे, बेतरतीब लाइनों के जाल से  जहा  किसानों की खड़ी फसल में नुकसान होता है वही अनेकों  बार यह देखने में भी आया है की विभाग की लापरवाही के कारण कई बार लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, पर  आश्चर्य होता है की विभाग इन घटनाओं के घटित होते रहने के बाद भी सबक नहीं लेते हैं।


घटना की जानकारी को लेकर जब हकीमाबाद सब डिवीजन के जूनियर इंजीनियर से जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया तो हैरत हुई की उन्हे घटना की जानकारी तक नहीं थी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

हमारे चैनल में जुड़ने के लिय अभी अपना फॉर्म भरे अप्लाई now पर tuch करें . Apply Now
Accept !